Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board Exam Tips: पढ़िए- शिक्षक का मंत्र, बोर्ड परीक्षा में कैसे पाएं रसायन विज्ञान में अधिक अंक

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Thu, 11 Mar 2021 11:45 AM (IST)

    यूपी बोर्ड परीक्षा में रसायन विज्ञान के छात्रों के सवालों का डीएवी इंटर कॉलेज के शिक्षक अरुणेश तिवारी ने जवाब देकर जिज्ञासा शांत की और अच्छे अंक लाने के लिए जरूरी बातें भी बताईं। क्रमबद्ध तरीके से सभी सवालों के उत्तर जरूर दें।

    Hero Image
    यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स।

    कानपुर, जेएनएन। जब यूपी बोर्ड के छात्रों से रसायन विज्ञान की बात की जाती है तो उन्हें दूसरे विषयों की अपेक्षा यह विषय कठिन लगता है। छात्रों का कहना है कि इसमें जो अभिक्रियाएं होती हैं, उनकी तैयारी करना आसान नहीं है। अभिक्रियाओं के अलावा आवर्त सारिणी का वर्गीकरण समझना भी मुश्किल होता है। हालांकि छात्र-छात्राओं की इस तरह की समस्याओं का समाधान बुधवार को डीएवी इंटर कॉलेज में रसायन विज्ञान के शिक्षक अरुणेश तिवारी ने बताया। उन्होंने दैनिक जागरण के गुरुमंत्र कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं के पूछे गए सवालों का बखूबी जवाब दिया। प्रस्तुत हैं पूछे गए प्रश्न व उनके उत्तर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    • रसायन विज्ञान के पेपर को हल करने का सही तरीका क्या है? शिवम मिश्रा, कक्षा-10

      -रसायन विज्ञान के पेपर में वैसे तो सभी सवालों के उत्तर क्रमबद्ध ढंग से दें। कोशिश करें कि एक-एक अंक वाले सभी सवालों के जवाब जरूर दें।

    • अभिक्रियाएं नहीं याद होती हैं? देवांग सोनकर, कक्षा-10

      -याद करने के बजाय लिख-लिखकर अभ्यास करिए। अभिकारक व उत्पाद का बैलेंस होना चाहिए, यह समझ आ गया तो कोई दिक्कत नहीं होगी।

    • पेपर को हल करने के लिए समय प्रबंधन कैसे ठीक करें? अर्पित गुप्ता, कक्षा-10

      -पेपर को हल करने के लिए समय प्रबंधन तभी बेहतर हो सकता है, जब पिछले साल के प्रश्नपत्रों का खूब अभ्यास करें।

    • कौन-कौन से प्रमुख अध्याय हैं, जिनसे तैयारी की जा सकती है? सोनिया मिश्रा, कक्षा-10

      -आवर्त सारिणी का वर्गीकरण, कार्बन की संयोजकता को जरूर पढ़ें। अम्ल, क्षार व लवण को भी पढ़ लीजिए।

    • अभिक्रियाओं को हल करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? अकांक्षा वाजपेयी, कक्षा-10

      -किसी भी दशा में अभिक्रिया का गलत नाम न लिखें। नाम न आता हो, तो कोई बात नहीं। बस उत्तर सही दें।

    • पेपर को हल करते समय किन बातों का ध्यान रखना है? अभिषेक शुक्ला, कक्षा-10

      -लेखनी बहुत सुंदर और स्पष्ट होनी चाहिए। सभी सवालों के क्रम से जवाब दें। अभिक्रियाओं को हल करने के बाद चाहें तो उत्तर को बोल्ड कर सकते हैं।

    • एनसीईआरटी की किताब के अलावा भी अन्य किताबों से तैयारी कर सकते हैं? समीर सिंह, कक्षा-10

    -बिल्कुल नहीं। बेहतर होगा कि एनसीईआरटी की किताब से ही पढ़कर तैयारी करें। इससे आपको पेपर हल करने में बहुत मदद मिलेगी।