Syed Mustaq Ali Trophy: भुवी की स्विंग बरपाएगी कहर, समीर की धुंआधार बल्लेबाजी भी दिखेगी, 16 को दिल्ली से मैच
सैय्यद मुस्ताक अली ट्रॉफी में दिखेगी भुवि की स्विंग और समीर की बल्लेबाजी। मंगलवार देर रात हुई टीम की घोषणा। इन दोनों खिलाड़ियों के साथ ही शुरुआती क्रिकेट प्रशिक्षण मेरठ में करने वाले कार्तिक त्यागी भी उत्तर प्रदेश टीम का हिस्सा है। कार्तिक त्यागी आईपीएल में भी खेल चुके हैं और सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा है। मेरठ में क्रिकेट का शुरुआती प्रशिक्षण सिटी वोकेशनल क्रिकेट अकादमी में लिया था।

जागरण संवाददाता, मेरठ। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी 20 के लिए उत्तर प्रदेश की टीम में मेरठ के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार और बल्लेबाज समीर रिजवी का चयन किया गया है। दोनों खिलाड़ी उत्तर प्रदेश की ओर से 16 अक्टूबर को देहरादून में होने वाले मैच में दिल्ली के खिलाफ खेलेंगे।
दिल्ली को जहां भुवनेश्वर कुमार की स्विंग गेंदबाजी का सामना करना होगा, वहीं इस सीजन में दमदार फॉर्म में चल रहे समीर रिजवी के बल्ले से बरसने वाले रन का सामना करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ेंः Ram Barat Agra: ऐतिहासिक राम बरात में उमड़ा शहर, श्रीराम के स्वरूप की उतारी आरती, तस्वीरों में देखें झलकियां
स्टार खिलाड़ी बनकर उभरे समीर रिजवी
उत्तर प्रदेश टी20 लीग में सर्वाधिक रन बनाने वाले स्टार खिलाड़ी बन कर उभरे समीर रिजवी के नाम 59 गेंद में 122 रन बनाने का दमदार स्कोर भी दर्ज है। इस पूरे सीजन में समीर अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने अन्य प्रतियोगिताओं में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यूपी टी20 लीग में तो उन्होंने हर मैच में अच्छे रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ेंः Pulses Price Hike: महंगाई ने बिगाड़ा किचन का बजट, अरहर की दाल के रेट हाई, जीरा ने खराब किया 'तड़का'
टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं भुवी
वहीं दूसरी ओर भुवनेश्वर कुमार भी पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इसी बीच संन्यास लेने की खबरों को अफवाह साबित करते हुए भुनेश्वर कुमार ने एक बार फिर घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश की ओर से गेंद पकड़ी और अपने प्रदर्शन में निखार भी ला रहे हैं।
उत्तर प्रदेश टी20 लीग में भी वह नोएडा टीम की ओर से खेल और एक मैच में आराम करने के अलावा सभी मैचों में उन्होंने गेंदबाजी की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।