Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pulses Price Hike: महंगाई ने बिगाड़ा किचन का बजट, अरहर की दाल के रेट हाई, जीरा ने खराब किया 'तड़का'

    By Sharvan Kumar SharmaEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Wed, 11 Oct 2023 08:59 AM (IST)

    Pulses Price Hike Update News In Hindi महंगाई से फिर बिगड़ने लगा थाली का बजट नवरात्र से त्योहारों की श्रृंखला शुरू होगी लेकिन उससे पहले ही थाली का बजट गड़बड़ा गया है। इन दिनों बाजार में सभी दालों के दाम बढ़े हुए हैं। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी अरहर और मूंग की दाल में हुई है। इससे शरीर को मिलने वाला पोषण भी अब प्रभावित होने लगा है।

    Hero Image
    Mainpuri News: महंगाई से फिर बिगड़ने लगा थाली का बजट

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी। नवरात्र से त्योहारों की श्रृंखला शुरू होगी, लेकिन उससे पहले ही थाली का बजट बिगड़ने लगा है। आटा, तेल और रिफाइंड के अलावा रसोई से जुड़ी हर सामग्री महंगाई की चपेट में आने लगी है।

    जीरा तो आठ सौ रुपये किलो हो गया है, जबकि लाल मिर्च, हल्दी और गरम मसाले भी महंगाई की चपेट में आ गए हैं। चीनी भी महंगी होकर 44 रुपये किलो पर जा पहुंची है। दाल भी महंगाई की चपेट में आ चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक महीने में बढ़ गए दाल−मसालों के दाम

    महंगाई डायन नागरिकों को फिर परेशान करने लगी है। एक महीने में ही दाल, मसालों पर काफी रेट बढ़ गए हैं। दाल और मसालों के बढ़ते दामों ने घर की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। मसाले की कीमतों में बढ़ोत्तरी से नागरिकाें की जेब पर भारी असर पड़ा है। दालें प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत मानी जाती हैं।

    दाल की सबसे ज्यादा जरूरत बढ़ते हुए बच्चों को होती है, लेकिन इन दिनों मजदूरी करके घर चलाने वाले लोगों की थाली से दाल गायब होने लगी है।

    ये भी पढ़ेंः UP CM Yogi Adityanath ब्रजवासियों को देंगे बड़ा तोहफा; फरह व श्रीकृष्ण जन्मस्थान के पास बदला रहेगा वाहन का रूट

    कारोबारियों की बात

    वर्षा की वजह से दालों के भावों पर असर पड़ा है। सप्लाई कम होने से कीमतें बढ़ी हैं। पिछले एक महीने में दाल के दाम 20 रुपये किलो तक बढ़ गए हैं। - अशोक कुमार जैन बंटी, पुरानी सब्जी मंडी।

    मसालों के दाम में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। काली मिर्च, छोटी इलायची महंगी हो गई है। आटा, सरसों तेल और रिफाइंड सस्ता है।चीनी पर भी महंगाई है। - भगवान दयाल भन्नू, लेनगंज।

    ये भी पढ़ेंः Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के चलते आगरा में बरसात, पढ़िए कैसा रहेगा 15 अक्टूबर तक मौसम का हाल

    महिलाओं की बात

    इस समय दाल की बढ़ी कीमतों से रसोई का बजट बिगड़ रहा है। सभी प्रकार की दाल काफी महंगी हो गई है। बेसन और सामान भी बढ़े रेट पर मिल रहा है। - अनीता देवी, आश्रम रोड।

    रसोई में इस्तेमाल हर सामान महंगा हो रहा है। जीरा तो एक साल में दोगुने से अधिक महंगा हो गया है। सौ ग्राम जीरा अब 80 रुपये में आया है। - शिवानी देवी, खरगजीत नगर।

    यह हैं वर्तमान भाव-

    • खाद्य सामग्री- मूल्य पहले- अब
    • लाल मिर्च- 260-300
    • हल्दी- 120-160
    • लोंग- 800- 1200
    • काली मिर्च- 600-800
    • चीनी- 38-44
    • बेसन- 70-90
    • अरहर दाल- 150-170
    • उर्द घाेबा- 100-120
    • चना छोला- 100-120
    • सरसों तेल-120-110
    • छोटी इलायची-2000-3000
    • नोट- भाव प्रति किलो।