Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Barat Agra: ऐतिहासिक राम बरात में उमड़ा शहर, श्रीराम के स्वरूप की उतारी आरती, तस्वीरों में देखें झलकियां

    By Sandeep KumarEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Wed, 11 Oct 2023 09:48 AM (IST)

    Agra Ramleela News बरात में 11 रोड भी शामिल थे जिनमें काली माता का नृत्य घटोत्कच और कर्ण युद्ध भांगड़ा पंजाबी नृत्य गणेश जी डांडिया खेलते हुए महारास बालाजी दरबार भगवान शिव शंकर-पार्वती भष्मासुर का देवी से युद्ध फूलों की होली भस्मासुर का देवी जी से युद्ध शिव-पार्वती अघोरी खोपडी पूतना-कृष्ण को लेकर उड़ती हुई राजस्थानी लांगुरिया के रोडशो में कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं।

    Hero Image
    Agra Ramleela News: चलहु बेगि रघुबीर बराता, सुनक पुलक पूरे दोउ भ्राता

    जागरण संवाददाता, आगरा। उत्तर भारत के ऐतिहासिक श्रीरामलीला महोत्सव में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की बरात निकली तो ब्रज भूमि अवधपुरी बनी नजर आई। जन-जन के आराध्य प्रभु श्रीराम दूल्हा बनकर दिव्य रथ पर विराजमान हो निकले, तो नगरवासी बराती बनकर शामिल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरात जहां से गुजरी श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर आरती उतारी। हर कोई प्रभु श्रीराम की मनोहारी छवि निहारने को आतुर दिखा था। बरात की भव्यता 140 झांकियां, रोड शो और सुर-लहरियां बिखेरते विश्वप्रसिद्ध बैंड बढ़ा रहे थे।

    बरात देखने के लिए उत्सुक रहे शहरवासी

    श्रीरामलीला कमेटी के संयोजन में आयोजित रामलीला महोत्सव में मंगलवार को प्रभु श्रीराम की बरात शाम 3:30 बजे रावतपाड़ा, श्रीमन:कामेश्वर महादेव मंदिर स्थित लाला चन्नौमल की बारहद्वारी से प्रारंभ हुई। बरात में सबसे आगे दो ऊंट और छह काले अश्व पर सवार घुड़सवार बरात आगमन का संदेश देते चले रहे हैं।

    आर्केस्ट्रा पार्टी के बाद भव्य और आकर्षक झांकियां के आगे विघ्नहर्ता गणेश जी की सवारी चल रही थी। विभिन्न सामाजिक, पर्यावरण संदेश देते हुए लोगों को जागरूक कर रही थीं। धार्मिक झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं।

    रोड शो भी निकाले गए

    बरात में शामिल 10 बैंड मधुर व धार्मिक सुर लहरियां बिखेरते चल रहे थे। 11 रोड शो निकाले गए। राजा दशरथ बग्घी पर सवार होकर खुशियां बांटते हुए निकले। अंत में अनुज शत्रुघ्न, भरत, लक्ष्मण के रथ के बाद अंत में प्रभु श्रीराम देवराज इंद्र के दिव्य रथ पर सवार थे, जो ऊपर-नीचे होकर और चारों ओर घूमकर अपनी दिव्य आभा बिखेर रहा था। रातभर शहर भ्रमण करने के बाद बरात बुधवार सुबह संजय प्लेस में सजी जनकपुरी पहुंची, जहां राजा जनक पीएल शर्मा और जनकपुरी महोत्सव समिति पदाधिकारियों ने बरात का भव्य स्वागत किया।

    रामबरात में पदाधिकारी बराती बनकर शामिल हुए। व्यवस्थाओं का संचालन रामलीला कमेटी अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महामंत्री राजीव अग्रवाल कर रहे थे। बरात प्रभारी मुकेश अग्रवाल के नेतृत्व में टीएन अग्रवाल, तारा चंद्र, प्रवीण स्वरूप, आनंद मंगल, मुकेश जौहरी, रामान्सू शर्मा, प्रकाशचंद ने बरात का संचालन किया।

    चंद्रयान-3, विश्वकप और मोदी-वाइडेन झांकी रही आकर्षण

    राम बरात में शामिल मुख्य झांकियों में जी-20 में नरेंद्र मोदी और जो वाइडेन, चंद्रमा पर भारत, टी-20 विश्वकप खेलते हुए बच्चे, उड़ते हुए मोर पर गणेश जी, राज राजेश्वरी मां कैला देवी का छप्पन भोग, पुलिस, कुबेर की धनवर्षा, धारा 370, खुशहाल कश्मीर, पुलवामा के बलिदानियों को श्रद्धांजलि आदि की झांकी प्रमुख रहीं।

    श्रद्धालुओं ने की पुष्पवर्षा, उतारी आरती

    प्रभु की रावतपाड़ा स्थित लाला चन्नौमल की बारादरी से प्रारंभ हुई और रावतपाड़ा, जौहरी बाजार, सुभाष बाजार, दरेसी नंबर एक व दो, छत्ता बाजार, कचहरी घाट, बेलनगंज, पथवारी, धूलियागंज, सिटी स्टेशन रोड, घटिया छिली ईंट रोड, फुलट्टी, सेब का बाजार, किनारी बाजार, कसेरट बाजार होते हुए रावतपाड़ा पहुंची।

    पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। सभी ने झांकियों के साथ सेल्फी ली। प्रभु श्रीराम और उनके अनुजों को भव्य श्रृंगार में देख सभी अभिभूत हो गए और उन्हें एकटक निहारते रहे। मोबाइल में भी उनकी फोटो कैद की। मार्ग में जगह-जगह स्वरूपों पर पुष्पवर्षा व उनकी आरती उतारकर भव्य स्वागत किया गया।

    प्रभु ने पहनी जयपुरिया पोशाक, राजसी श्रृंगार से निखरी आभा

    राम बरात के लिए भगवान श्रीराम और उनके अनुजों के स्वरूप का राजसी शृंगार हुआ। भगवान श्रीराम, अनुज लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न ने जयपुर से विशेष रूप से मंगवाई गई लाल और सुुनहरे रंग की पोशाक धारण की है। प्रभु के शीश पर रत्नजड़ित साढ़े पांच किलो का रजत मुकुट सुशोभित था, जिसमें भगवान विष्णु के चारों आयुध शंख, पदम, गदा और चक्र के साथ सूर्य की आभा भी बहुत सुंदर लग रही थी।

    वह देवराज इंद्र के दिव्य रथ पर सवार थे। शेषनाग अवतार लक्ष्मण ने पांच किलो का रत्नजड़ित मुकुट पहना, जिसमें शेषनाग की आकृति अंकित थी। उनके रथ पर भी शेषनाग की आकृति शोभा बढा रही थे। भरत और शत्रुघ्न ने साढ़े तीन-तीन किलों को मुकुट पहना, जिसमें कमल पुष्प की आभा अंकित थी। उनके रथ भी शांति का संदेश दे रहे थे।

    रामलीला में आज

    मीडिया प्रभारी राहुल गौतम ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की बरात सुबह 9:00 बजे जनकपुरी पहुंचकर क्षेत्र का भ्रमण करेगी। शाम 7:00 बजे उनकी शोभायात्रा होटल पीएल पैलेस से प्रारंभ होकर जनक महल जाएगी।