Silver Price Hike: फिर महंगे हुए गहने, एक ही दिन में 2350 रुपये का उछाल; अब इतनी है चांदी की कीमत
वेलेंटाइन डे पर चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिला। 13 फरवरी को चांदी 98550 रुपये प्रति किलो थी जो 14 फरवरी को 2350 रुपये बढ़कर 100900 रुपये प्रति किलो पहुंच गई। सोने के दाम भी बढ़कर 89100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए। विशेषज्ञों के अनुसार वैश्विक आर्थिक और राजनीतिक कारणों के चलते कीमतें बढ़ रही हैं और जल्द गिरावट की संभावना नहीं है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। वेलेंटाइन डे पर सोने और चांदी के दाम में उछाल देखने को मिला। एक ही दिन में 2350 रुपये की बढ़त के साथ चांदी एक लाख प्रति किलो से ऊपर पहुंच गई। सोना भी महंगा हुआ है। शादी के सीजन में लोगों को झटका लगा है।
चांदी की कीमत बढ़ने का सीधा असर बाजार और खरीदारी पर पड़ेगा। 13 फरवरी को चांदी की कीमत 98550 रुपये प्रति किलो थी, जो 14 फरवरी को चांदी की 2350 रुपये बढ़कर 100900 रुपये प्रति किलो पहुंच गई। सराफा कारोबारियों का कहना है कि सोने और चांदी के भाव में हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं।
सोने चांदी के भाव में घरेलू और वैश्विक स्तर पर आर्थिक और राजनीतिक कारण भी महत्वपूर्ण होते हैं। बाजार में हीरे का रेट हर दिन तय नहीं होता है, लेकिन सोने और चांदी के भाव हर दिन तय होते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण सोने और चांदी में लोगों का निवेश करना भी है। लोग 70 प्रतिशत सोने और 30 प्रतिशत चांदी में निवेश करते हैं।
सराफा बाजार में चांदी की खरीदारी करते ग्राहक --- जागरण
पिछले एक सप्ताह में सोने और चांदी के भाव
- 8 फरवरी: सोना-87,800, चांदी-97,900
- 9 फरवरी: सोना-87,800, चांदी-97,900
- 10 फरवरी: सोना-88,825, चांदी-98,750
- 11 फरवरी: सोना-88,450, चांदी-97,200
- 12 फरवरी: सोना-87,925, चांदी-97,200
- 13 फरवरी: सोना- 88,800, चांदी-98,550
- 14 फरवरी: सोना- 89,100, चांदी-1,00900
पिछले साल अक्टूबर में भी चांदी की कीमत एक लाख रुपये से ऊपर पहुंच गई थी, लेकिन फिर कम हो गई। इस बार चांदी के भाव जल्दी नहीं गिरेंगे। शादी के सीजन में कीमतें बढ़ने से कारोबार में कमी आई है। इसका असर बाजार पर देखा जा सकता है। - प्रदीप कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन
वैश्विक गतिविधियों में उतार चढ़ाव का सीधा असर सोने और चांदी की कीमतों पर पड़ता है। पिछले एक सप्ताह से चांदी की कीमतें लगातार बढ़ रही थीं। अब जल्द कीमतें कम होने की संभावना नहीं है। -राजेश सिंघल, निदेशक श्वेता ज्वेलर्स नील की गली
ये भी पढे़ं -
घूम रहे कई अजगर! एक को पकड़ा तो लंबाई देखते ही लोगों के उड़े होश, इनाम देने की भी घोषणा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।