Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घूम रहे कई अजगर! एक को पकड़ा तो लंबाई देखते ही लोगों के उड़े होश, इनाम देने की भी घोषणा

    Updated: Fri, 14 Feb 2025 09:06 PM (IST)

    मेरठ के जागृति विहार में अजगरों की बढ़ती संख्या से दहशत है। शुक्रवार को वन विभाग ने 8 फीट लंबे अजगर को पकड़ लिया लेकिन 30 फीट का अजगर अब भी लापता है। अजगर को खोजने पर 11000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से जल्द कार्रवाई की मांग की है क्योंकि इससे क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है।

    Hero Image
    एक को पकड़ा तो लंबाई देखते ही लोगों के उड़े होश

    जागरण संवाददाता, मेरठ। दैनिक जागरण ने वन विभाग की लापरवाही उजागर की तो शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे पूरा अमला जागृति विहार पहुंच गया। 15-20 लोगों की टीम ने आठ फीट के अजगर को पकड़ लिया, लेकिन अभी भी खतरा टला नहीं है। 30 फीट का अजगर लापता है। लोगों ने दीवारों पर पोस्टर भी चस्पा कर दिए हैं। सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागृति विहार सेक्टर दो में पिछले कई दिनों से अजगर दिखाई दे रहे हैं। वन विभाग की टीम ने पांच दिन पहले 12 फीट के अजगर को पकड़ लिया था, लेकिन दो दिन बाद ही 30 फीट का अजगर दिखने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। गुरुवार को फिर तीसरा अजगर दिखा दिया। लेकिन वन विभाग ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

    खबर प्रकाशित होने पर शुक्रवार को क्षेत्रीय वन अधिकारी रविकांत चौधरी 15 से 20 लोगों के साथ जागृति विहार में बिजलीघर के समीप से गुजर रहे नाले के पास पहुंचे। उन्होंने वहां पर अजगर को बाहर निकालने के लिए गंद वाली दवाई का प्रयोग किया।

    बड़ा अजगर तो बाहर नहीं आया, लेकिन सात से आठ फुट लंबा अजगर बाहर आया। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने उसे स्टिक से लपक लिया और बोरी में बंद कर लिया। अजगर की लंबाई देखकर आसपास के लोगों के होश उड़ गए। 

    इसके बाद बड़े अजगर की तलाश में सर्च अभियान चलाया गया। नाले के किनारे खड़ी घास में अजगर की तलाश की गई। नाले में भी दवाई का प्रयोग किया गया। एक सुरंग नाले के पास है। आशंका है कि अजगर इसी के अंदर छिपा है।

    यहां पर भी टीम ने दवाइयों का प्रयोग किया। करीब तीन से चार घंटे तक आपरेशन चलाया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। यहां के रहने वाले सुनील कुमार, विपिन कुमार, रामसिंह आदि का कहना है कि जब तक बड़ा अजगर नहीं पकड़ा जाता, तब तक दहशत का माहौल बना रहेगा।

    अजगर की तलाश करने वाले को 11 हजार का इनाम

    जागृति विहार निवासी छात्र नेता विनीत चपराना ने कालोनी की दीवारों पर अजगर लापता के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं। साथ ही पोस्टर पर लिखा गया है कि अजगर की तलाश करने वाले को 11 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।

    पिछले कई सालों से देखा जा रहा अजगर

    कालोनी के रामभूल, मनोज कुमार, सुधीर सिंह आदि ने बताया कि यहां पर अजगर पिछले कई सालों से देखा जा रहा है। करीब एक साल पहले भी अजगर नाले से कई बार बाहर आया। बाद में वह गुम हो गया था।

    ये भी पढ़ें - 

    यूपी की इस सुरंग से लगातार निकल रहे अजगर! पांच दिन में दिखा तीसरा, लोगों की उड़ी नींद

    comedy show banner
    comedy show banner