शामली में बहनों से राखी बंधवाकर मेरठ आया इकलौता भाई, फांसी पर लटका मिला शव, पिता बोले- वह आत्महत्या नहीं कर सकता
Meerut News मेरठ में सीजीएल की तैयारी कर रहे शामली निवासी छात्र के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। वह टीपीनगर में किराए पर रहता था। मकान मालिक ने उसे पंखे से लटका हुआ पाया। छात्र के पिता ने कहा कि उनका बेटा फांसी नहीं लगा सकता। इसके पीछे कुछ और कारण निकल सकता है। छात्र दो बहनों का इकलौता भाई था।

जागरण संवाददाता, मेरठ। सीजीएल की तैयारी कर रहे छात्र ने आत्महत्या कर ली। जिला शामली के मुहल्ला दयानंद नगर निवासी सोहनवीर रिटायर्ड अध्यापक हैं। उनके दो बेटी हैं। इकलौता बेटा अरुण मलिक टीपीनगर के वेदव्यासपुरी सेक्टर तीन निवासी राजेश कुमार के मकान में किराये पर रहकर कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) की तैयारी कर रहा था।
शुक्रवार दोपहर तक अरुण नीचे नहीं आया। मकान मालिक ने ऊपर जाकर देखा तो वह पंखे के सहारे फंदे पर लटका था। उन्होंने टीपीनगर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। थाना प्रभारी अरुण मिश्रा मौके पर पहुंचे और जांच की। पुलिस ने मृतक के स्वजन को फोन पर घटना की जानकारी दी। स्वजन ने बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया। थाना प्रभारी का कहना है सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव मर्चरी भेज दिया है।
पांच दिन पहले ही बहनों से राखी बंधवाकर मेरठ गया था
जागरण संवाददाता, शामली। पांच दिन पहले ही युवक बहनों से राखी बंधवाकर मेरठ गया था। उनको नहीं पता था कि यह रक्षाबंधन उनके लिए आखिरी होगी। भाई की मौत के दोनों बहनों और स्वजन में कोहराम है। पिता ने बताया कि उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता, पुलिस इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच करें।
शामली के मुहल्ला दयानंद नगर निवासी 24 वर्षीय अरुण ने मेरठ में सुभारती यूनिवर्सिटी से बीटेक की थी। प्लेसमेंट होने के चलते उसकी नौकरी पुणे में लग गई थी, लेकिन पिता ने दूर भेजने से मना कर दिया तो अरुण मेरठ में रहते हुए ही सीजीएल की तैयारी कर रहा था।
अरुण के पिता सोहनवीर ने बताया कि गुरुवार रात साढ़े आठ बजे ही बेटे से उसकी माता अनिता ने बातचीत की थी। तब वह खाना लेकर आया था, लेकिन सुबह फोन आया कि उनके बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें- Bijnor: बहनों के लिए रक्षा बंधन का उपहार लेने जा रहा युवक नदी में डूबा, रपटे पर स्कूटी फिसलने से हुआ हादसा
जब वह मौके पर गए थे कमरे का पीछे का गेट खुला हुआ था। उन्होंने मेरठ पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की। पिता ने कहा कि उनका बेटा फांसी नहीं लगा सकता। इसके पीछे कुछ और मामला निकल सकता है। पुलिस गंभीरता से जांच करे और जो भी दोषी हो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व युवक की मौत से कोहराम मचा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।