Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijnor: बहनों के लिए रक्षा बंधन का उपहार लेने जा रहा युवक नदी में डूबा, स्कूटी फिसलने से हुआ हादसा

    Bijnor News बिजनौर के किबाड़ गांव में करूला नदी के रपटे पर स्कूटी फिसलने से युवक की डूबकर मौत हो गई। वह रक्षाबंधन के लिए बहनों हेतु उपहार लेने सहसपुर जा रहा था। इस घटना से परिवार में मातम छा गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर धामपुर में भी एक किशोर की डूबने से मौत हो गई।

    By Rahul Shyam Edited By: Praveen Vashishtha Updated: Fri, 08 Aug 2025 09:20 PM (IST)
    Hero Image
    स्योहारा में करुला नदी के रपटे के पास डूबी युवक की स्कूटी। जागरण

    संवाद सूत्र, जागरण, स्योहारा (बिजनौर)। क्षेत्र के गांव किबाड़ व जयरामपुर के बीच शुक्रवार दोपहर करूला नदी के रपटे पर स्कूटी फिसलने से युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। युवक रक्षा बंधन के त्योहार के लिए अपनी दो बहनों के लिए उपहार लेने सहसपुर जा रहा था। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षा बंधन के लिए गांव आई थीं बहन

    क्षेत्र के गांव किबाड़ निवासी हरिराज सिंह उर्फ नीटू पुत्र स्व. ब्रज नन्दन सिंह गुरुग्राम में रहकर एक प्राइवेट में कंपनी में नौकरी करते थे। वह अविवाहित थे और रक्षा बंधन के त्योहार के लिए गुरुवार को अपने गांव आए थे। शुक्रवार सुबह उनकी बड़ी बहन रेखा निवासी गांव लालापुर थाना रेहरा, हसनपुर, जिला गजरौला भी रक्षा बंधन के लिए गांव आई थीं। हरिराज दोपहर लगभग ढाई बजे रक्षा बंधन के लिए बहनों के लिए उपहार लेने और बैंक से रुपए निकलवाने के लिए सहसपुर अपनी स्कूटी से जा रहे थे।

    बताया गया कि जब वह गांव किबाड़ और जयरामपुर के बीच करूला नदी के रपटे पर पहुंचे तो अधिक पानी होने के चलते स्कूटी फिसल कर बह गई। जिससे हरिराज पानी में डूब गए। आसपास के लोगों ने उसे देखकर बाहर निकाला और एंबुलेंस को सूचना देकर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहचान के स्वजन को सूचना दी। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

    भाई के हाथ पर रक्षा सूत्र नहीं बांध सकी बहनें

    घटना से परिवार में कोहराम मच गया। हरिराज की दो बहनें हैं, बड़ी बहन रेखा त्योहार के लिए अपनी ससुराल से आई थीं। जबकि छोटी बहन लगभग 25 वर्षीय प्रियंका और मां संतोष देवी गांव में रहती हैं। पिता की काफी पहले मौत हो चुकी है। हरिराज के दो भाई और हैं, जो बाहर रह कर नौकरी करते हैं। भाई की मौत से दोनों बहनों और मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

    सीएचसी में भी डाक्टरों के सामने बार-बार दोनों बहने रो-रोकर यही कह रही थीं, कि उनके भाई को बचा लो। उसके हाथ राखी बांधनी है। रोते हुए बड़ी बहन कर रही थी कि वह अपने भाई की कलाई पर राखी नहीं बांध सकी। यदि भाई उनके लिए नेग लेने ना जाता तो हो यह हादसा ना होता और आज भाई उनके साथ होता।

    यह भी पढ़ें- शामली में बहनों से राखी बंधवाकर मेरठ आया इकलौता भाई, फांसी पर लटका मिला शव, पिता बोले- वह आत्महत्या नहीं कर सकता

    नहाने गए किशोर की डूब कर मौत

    धामपुर (बिजनौर)। नगर के मुहल्ला नई सराय-नई बस्ती में 13 वर्षीय अब्बास पुत्र रहीस अहमद शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे तेज बरसात के दौरान मुहल्ले के पास भरे पानी में नहाने गया था। बताया गया है कि इस दौरान व नहाते समय गहरे गड्ढे में चला गया, जिससे डूब गया। आसपास के लोगों ने उसे निकालकर स्वजन को सूचना दी। जिस पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टर ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। स्वजन बिना कार्रवाई के शव अपने साथ ले गए। किशोर मुहल्ले में ही मदरसे में पढ़ता था।