Saurabh Murder Case: जल्द चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी, मुस्कान और साहिल को उत्तराखंड लेकर जाएगी पुलिस
Saurabh Murder Case सौरभ हत्याकांड में पुलिस जल्द ही चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है। पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर सौरभ की हत्या करने के बाद शव को पन्नी में लपेटकर बैग के अंदर रखा गया था। बैग को ड्रम में डालने के बाद ऊपर से सीमेंट से सील कर दिया था। आरोपित मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को रिमांड पर लेकर उत्तराखंड भी ले जाया जाएगा।

जागरण संवाददाता, मेरठ। Saurabh Murder Case: सौरभ हत्याकांड में पुलिस लगातार सबूत जुटा रही है। पुलिस आरोपित मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को रिमांड पर लेकर उत्तराखंड भी जाएगी। दोनों ने सौरभ की हत्या करने के बाद शव के टुकड़े ड्रम में रखकर सीमेंट डाल दिया था।
पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस पर ड्रम को साइड से काटा
बता दें कि सौरभ की हत्या करने के बाद शव को पन्नी में लपेटकर बैग के अंदर रखा गया था। बैग को ड्रम में डालने के बाद ऊपर से सीमेंट से सील कर दिया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस पर ड्रम को साइड से काटा। उसके बाद ड्रम के नीचे के हिस्से में बैग दिखाई दिया। ऊपर से सीमेंट को कटर से काट दिया। उसके बाद बैग के अंदर से शव को निकाला गया।
जागरण आर्काइव।
यह भी पढ़ें- Chardham Yatra पर आने वाले पर्यटक वाहनों के लिए ये कार्ड जरूरी, वरना नहीं मिलेगी एंट्री
सौरभ के छाती पर चाकू से वार किए फिर शव को कटर से काटा
खाने में नींद की दवा देने के बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पहले पति सौरभ के छाती पर चाकू से वार किए फिर शव को कटर से काटा। इतना ही नहीं कटा सिर व हाथ बैग में डालकर प्रेमी शहर में घूमा। शव के बाकी टुकड़ों को बेड के बाक्स में डाला। बाहर बैग फेंकने की जगह न मिलने पर घर आकर शव के टुकड़ों को ड्रम में डालकर सीमेंट से जमा दिया।
नवंबर में ही दोनों ने कर ली थी हत्या की प्लानिंग
2023 में सौरभ लंदन की एक बेकरी पर काम करने चला गया था। दो साल पूरे होने पर उसका पासपोर्ट एक्सपायर हो रहा था। सौरभ ने पत्नी को बताया था कि उसके जन्मदिन से पहले भारत आ रहा है। मुस्कान ने यह बात अपने प्रेमी साहिल को बताई। नवंबर में ही दोनों ने सौरभ की हत्या की प्लानिंग कर ली।
24 फरवरी को सौरभ लंदन से वापस आ गया। 25 फरवरी को मुस्कान का जन्मदिन मनाया। उसी रात साहिल और मुस्कान ने खाने में नींद की दवाई मिलाकर सौरभ की हत्या की योजना बनाई लेकिन सौरभ ने खाना नहीं खाया।
डिस्क्लेमर: इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।