Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saurabh Murder: सामने आया एक और सच! कसोल के होटल के रजिस्टर में मिली सिर्फ साहिल की एंट्री

    Updated: Sun, 23 Mar 2025 06:12 PM (IST)

    Saurabh Murder सौरभ हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई तेज फोरेंसिक टीम ने क्राइम सीन को दोहराया। परिवार के बयान दर्ज साक्ष्य जुटाने के लिए टीम हिमाचल भेजी गई। होटल के रजिस्टर में सिर्फ साहिल की एंट्री मुस्कान की आईडी देने में आनाकानी। खाने-पीने का सामान कमरे में ही मंगवाते थे। पुलिस ने पीड़ित परिवार से जानकारी ली ड्रम सीमेंट के टुकड़े कपड़े और चाकू को चार्जशीट का हिस्सा बनाया।

    Hero Image
    Saurabh Murder: कसोल के होटल में पति-पत्नी बताकर रुके थे साहिला-मुस्कान। जागरण ग्राफि‍क्‍स

    जागरण संवाददाता, मेरठ। Saurabh Murder: शहर के चर्चित सौरभ हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई तेजी से चल रही है। शनिवार को सौरभ के किराये के घर में फोरेंसिक टीम ने क्राइमसीन को दोहराया। साथ ही परिवार के बयान भी दर्ज किए। वहीं साक्ष्य जुटाने के लिए एक टीम को हिमाचल भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होटल के रजिस्टर में सिर्फ साहिल की एंट्री

    यहां प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मुस्कान और साहिल 10 मार्च की शाम से 16 की रात तक कसोल के होटल पूर्णिमा में पति-पत्नी बताकर रुके थे। होटल के रजिस्टर में सिर्फ साहिल की एंट्री मिली है। मैनेजर के अनुसार, मुस्कान की आइडी देने में साहिल आनाकानी कर रहा था।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड की शिवनगरी में हर साल Panchkosi Yatra का आयोजन, मिलता है 33 करोड़ देवी-देवताओं की पूजा का पुण्य

    जागरण ग्राफि‍क्‍स।

    कमरे में ही मंगाते थे खाने-पीने का सामान

    पूर्णिमा होटल के मैनेजर मनमंदिर ने पुलिस को बताया कि वह रेस्टोरेंट में नहीं आते थे। खाने-पीने का सारा सामान कमरे में ही मंगाते थे। साहिल ने मुस्कान को अपनी पत्नी बताया था। उसने कहा था कि हाल में उनकी शादी हुई है, हनीमून पर निकले हैं। शिमला, मनाली घूमने के बाद कसोल आए हैं।

    पुलिस ने पीड़ित परिवार से ली जानकारी

    इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित परिवार से जानकारी लेने के साथ ही ड्रम, सीमेंट के टुकड़े, सौरभ के कपड़ों के अलावा साहिल व मुस्कान की निशानदेही पर बरामद चाकू को चार्जशीट का हिस्सा बनाया है।

    तैयार की जा रही चार्जशीट

    सौरभ हत्याकांड में पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट, आरोपितों की निशानदेही पर बरामद आलाकत्ल व अन्य साक्ष्य को पुलिस केस डायरी का हिस्सा बना चुकी है। सरकारी अधिवक्ता से विचार विमर्श के बाद ही चार्जशीट तैयार की जा रही है। हरेक पर्चा शीर्ष अफसरों की निगरानी में ही काटा जा रहा है। - डा. विपिन ताडा, एसएसपी

    यह भी पढ़ें - Nainital में सैलानियों की भारी भीड़, पार्किंग पैक- सड़कें जाम; होटल-गेस्ट हाउसों ने बढ़ाए कमरों के दाम

    ड्रम के अंदर सीमेंट में जमा द‍िए थे शव के टुकड़े

    बता दें कि मर्चेंट नेवी के पूर्व कर्मचारी की हत्या को उसकी पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर अंजाम दिया था। शव के टुकड़े कर ड्रम के अंदर सीमेंट में जमा दिए थे। उसके बाद प्रेमी संग शिमला चली गई। पुलिस ने हत्या का राजफाश करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया था।