Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Saurabh Murder Case: मुस्कान-साहिल ने पति-पत्नी बनकर होटल में लिया था कमरा, पुलिस जांच में हुए कई और खुलासे

    Updated: Sun, 23 Mar 2025 04:32 PM (IST)

    Saurabh Murder Case सौरभ हत्याकांड में नए खुलासे हो रहे हैं। मुस्कान और साहिल ने होटल में पति-पत्नी बनकर कमरा लिया था। पुलिस ने ड्रम सीमेंट के टुकड़े सौरभ के कपड़े और हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया है। पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर चार्जशीट तैयार की जा रही है। पढ़ें लेटेस्‍ट अपडेट इस खबर में।

    Hero Image
    Saurabh Murder Case: मृतक सौरभ, कत्‍ल करने वाली पत्नी मुस्‍कान।- फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मेरठ । Saurabh Murder Case: सौरभ ने 28 फरवरी को दिल्ली रोड स्थित होटल क्रोम के टेरेस पर मुस्कान का जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। पार्टी में दंपती, बेटी पीहू के अलावा मुस्कान के परिवार के सदस्य भी शामिल थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होटल स्वामी गौरव नारंग के अनुसार, छह लोग और चार बच्चे जन्मदिन पार्टी में शामिल हुए थे। मुस्कान और सौरभ ने बार में वोदका पीकर म्यूजिक सिस्टम पर डांस किया था। परिवार के सदस्यों ने मोबाइल से वीडियो भी बनाई थी। रात करीब दस बजे तक पार्टी चली थी।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड की शिवनगरी में हर साल Panchkosi Yatra का आयोजन, मिलता है 33 करोड़ देवी-देवताओं की पूजा का पुण्य

    होटल के स्टाफ का कहना है कि शराब की चुस्की के साथ सौरभ-मुस्कान एक दूसरे के गले मिल रहे थे। साहिल शुक्ला को नहीं बुलाया गया था। पार्टी के बाद इसे लेकर मुस्कान और सौरभ में विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि होटल से जाने के बाद मुस्कान ने प्रेमी साहिल के संग उसके घर पर जन्मदिन सेलिब्रेट किया था।

    सौरभ के स्वजन से मिलने वालों का लगा रहा तांता

    सौरभ के स्वजन से मिलने वाले लोगों को शनिवार को भी तांता लगा रहा। भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद अनिल वर्मा, मंडल अध्यक्ष अरविंद अरोड़ा, राकेश गौड, पार्षद अरुण मचल, अजय शर्मा ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया।

    जागरण ग्राफि‍क्‍स।

    पीड़ित परिवार ने कहा, हत्याकांड में साहिल और मुस्कान का परिवार भी शामिल है, लेकिन पुलिस उन्हें बचाने में जुटी है। जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही। साथ ही थाना प्रभारी को भी मामले में निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश दिए। व्यापारी नेता शैंकी वर्मा ने भी सौरभ के भाई और बहन से बातचीत कर दस दिनों में मुकदमे में आरोप पत्र लगवाने का भरोसा दिया।

    कत्‍ल के बाद‍ शिमला चले गए थे दोनों

    सौरभ का कत्ल करने के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ शिमला चली गई, वहां पर दोनों ने एक मंदिर में शादी की। उसके बाद हनीमून मनाने के लिए मनाली चले गए। पहले से ही दोनों ने ऑनलाइन होटल बुक कर लिए थे।

    यह भी पढ़ें- Nainital में सैलानियों की भारी भीड़, पार्किंग पैक- सड़कें जाम; होटल-गेस्ट हाउसों ने बढ़ाए कमरों के दाम

    बताया जाता है कि शादी और हनीमून के लिए आबूलेन से कपड़ों की खरीदारी तक करके गए थे। बताया जाता है कि वहां पर दोनों ने जमकर रोजाना बीयर और वाइन पी। मौज मस्ती कर 13 दिन बाद सोमवार को वापस लाैट गए थे। उसके बाद दोनों अपने अपने घर चले गए।

    मजदूर बुलाकर ड्रम बाहर फेंकने की थी प्लानिंग

    मुस्कान और साहिल ने मनाली से लौटने के बाद मंगलवार की सुबह ड्रम को उठाकर बाहर फेंकने की कोशिश की। दोनों ड्रम नहीं उठा सके। उसके बाद मुस्कान ने चार मजदूरों को बुलाया। वह भी ड्रम को उठाने में नाकाम रहे। काफी देर तक ई-रिक्शा घर के बाहर खड़ा रहा। ड्रम बाहर नहीं आने पर मजदूर अपना ई-रिक्शा लेकर निकल गए। इसलिए पुलिस ने ड्रम को मौके से ही बरामद किया।