Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मेरठ की पारुल चौधरी का अमेरिका में जोरदार प्रदर्शन, लास एंजिल्स साउंड रनिंग ट्रैक फेस्टिवल में बनाया रिकार्ड

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Mon, 08 May 2023 11:53 AM (IST)

    Parul Chowdhary अमेरिका में 15 मिनट में दौड़ गई पांच किलोमीटर। लास एंजिल्स साउंड रनिंग ट्रैक फेस्टिवल 2023 में किया हैरतअंगेज प्रदर्शन। 5000 मीटर दौड़ में बनाया नया राष्ट्रीय रिकार्ड। पारुल चौधरी द्वारा बनाए गए राष्ट्रीय रिकार्ड पर इकलौता गांव में लोगों में खुशी का माहौल।

    Hero Image
    Parul Chowdhary: पारुल चौधरी के राष्ट्रीय रिकार्ड बनाने पर इकलौता गांव में एक दूसरे को मिठाई खिलाते स्वजन। जागरण

    मेरठ, जागरण संवाददाता। बंगलुरु की उमस और गर्मी भरे वातावरण में कैंप करने के बाद लास एंजिल्स की सर्द हवाओं के बीच मेरठ की बेटी ने पांच किमी दौड़ का नया राष्ट्रीय रिकार्ड बना डाला। 28 साल की पारुल ने लास एजिल्स में ही 3000 मीटर स्टीपल चेज में 8:57.91 मिनट की टाइमिंग निकालकर नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया था। वो नौ मिनट के अंदर तीन हजार मीटर स्टीपल चेज पूरी करने वाली पहली एथलीट हैं। पिछला रिकार्ड सूर्या लोगानाथन के नाम था, जिन्होंने यह दूरी 9:04.5 मिनट में तय की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘थारी बेटी ने नया रिकार्ड बना दिया’

    दौराला क्षेत्र के इकलौता गांव में रविवार सुबह साढ़े नौ बजे लास एंजिल्स से फोन आया तो पारुल चौधरी की मां राजेश देवी खुशी से झूम उठीं। उन्होंने अपनी लाडली की उपलब्धि पति कृष्णपाल धनकड़ को बताई। देखते देखते पारुल के घर बधाई देने वालों का तांता लगा। पारुल ने अपने माता-पिता से फोन पर कहा कि थारी बेटी ने 15:10.35 मिनट में दूरी नापकर प्रीजा श्रीधरन के 13 साल पहले का रिकार्ड तोड़ दिया है।

    पारुल ने हाईस्कूल में लिया था दौड़ में भाग

    चार भाई बहनों में तीसरे नंबर की पारुल ने भराला स्थित स्कूल में हाईस्कूल के दौरान पहली दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया था। उसके बाद ब्लाक, जिला, राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में जीत का सफर तय करती हुई इस मुकाम पर पहुंची है। बड़ी बहन प्रीति व भाई राहुल की शादी हो चुकी है। तीसरे नंबर पर बेटा रोहित पुलिस विभाग में है। सबसे छोड़ी बेटी पारुल रेलवे मुंबई में कार्यरत है। चीन के हांगझू में 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक होने वाले एशियन गेम्स 2023 में पारुल का चयन हो चुका है।

    5000 मीटर दौड़

    • भारतीय रिकार्ड-पारुल चौधरी-15:10.35 मिनट
    • एशियन रिकार्ड-जियांग बो-चीन-14.28.09 मिनट
    • विश्व रिकार्ड-लेटेसन्वेट-इथोपिया-14:06.62 मिनट