Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News: दिल, दोस्ती और मर्डर...गर्लफ्रेंड के लिए दोस्त की हत्या, पहले पुलिस को उलझाता रहा फिर कबूल किया कत्ल

    Updated: Sun, 29 Dec 2024 02:17 PM (IST)

    Meerut Crime News In Hindi मेरठ में एक किशोर की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने उसके सहपाठी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसने बाद में हत्या की ...और पढ़ें

    Hero Image
    Meerut News: मृतक छात्र अभिनव का फाइल फोटो। सौजन्य : स्वजन

    जागरण संवाददाता मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के रोहटा रोड निवासी किराना व्यापारी के इकलौते बेटे को बुलाकर सहपाठी ने हत्या कर दी। आरोपित को पड़कर पुलिस ने देर रात ढाई बजे किशोर का शव बरामद कर लिया है। हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है। घटना के बाद व्यापारी के घर में कोहराम मच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के वर्णिका सिटी निवासी किराना व्यापारी का बेटा अभिनव कक्षा 11 का छात्र था। वह मंगल पांडे नगर स्थित फिजिक्स वाला में कोचिंग कर रहा था। शनिवार को रोजाना की तरह अभिनव कोचिंग के लिए घर से गया था। शाम तक भी कोचिंग से वापस लौटकर नहीं आया। उसका मोबाइल भी बंद था। तब परिवार के लोगों ने कोचिंग सेंटर पर जाकर देखा।

    परिवार ने छानबीन की तो छुट्टी का लगा पता

    पता चला कि कोचिंग की छुट्टी थी। उसके बाद अभिनव की तलाश की गई। शाम 3:45 बजे उसकी लोकेशन शॉप्रिक्स माल के पास मिली। वहां पर उसके साथ कॉलोनी में ही रहने वाला युवक घूम रहा था। उसके बाद परिवार के लोगों ने

    अभिनव की तलाश में जुटी पुलिस

    कंकरखेड़ा पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभिनव की तलाश शुरू की। सुबह 11:00 बजे अभिनव के साथ वर्णिका सिटी का ही रहने वाला एक आर्यन युवक घूम रहा था। वह उसी के साथ पढ़ाई करता है। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले पूछताछ की। युवक ने रात 11:00 तक पुलिस को गुमराह किया।

    पुलिस के सामने बयान बदलता रहा लड़का

    लगातार पुलिस के सामने बयान बदलता रहा। बाद में क्राइम ब्रांच में युवक से पूछताछ की गई। तब उसने हत्या की बात कबूल कर ली। बाद में आर्यन की निशानदेही पर पुलिस ने अभिनव का शव बरामद कर लिया। इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि गर्लफ्रेंड के चक्कर में ही अभिनव की हत्या की गई है। रात 2:30 बजे अभिनव का शव बरामद कर मर्चरी में रखवा दिया गया है।

    कॉलोनी के लोगों ने लगाया जाम

    11वीं के छात्र अभिनव की हत्या से आक्रोश रोहटा रोड की वर्णिका एस्टेट कॉलोनी के लोगों ने रोहटा रोड पर जाम लगा दिया। भारी संख्या में भीड़ मौजूद है। पुलिस ने दोनों तरफ का रूट डायवर्ट कर दिया है। पीड़ित स्वजन की मांग है कि हत्याकांड में अकेले हत्यारोपित आर्यन ही नहीं उसके और भी साथी शामिल है। जबकि पुलिस सिर्फ आर्यन को ही आरोपी बता रही है। 

    मृतक छात्र अभिनव के पिता सुनील कुमार ने आरोप लगाए कि वह कल थाने गए थे, मगर मुंशी और अन्य पुलिस वालों ने उनको चौकी जाने को कहा, चौकी वालों ने थाने भेज दिया, रात तक भी करवाई नहीं की, सिर्फ चक्कर लगवाते रहे।

    ये भी पढ़ेंः वंचित जाति के लोगों ने घरों पर लगाए पलायन के पोस्टर, झटपट मुकदमा दर्ज करने में लगी मुजफ्फरनगर पुलिस; ये था मामला

    ये भी पढ़ेंः ताजमहल फ्री देखने का मिल रहा मौका, तीन दिन के लिए बनाइये प्रोग्राम; शाहजहां-मुमताज की असली कब्र भी देखिए