मेरठ में पहले युवक का कत्ल किया...फिर शव को बाइक से घसीटते हुए लाए दरिंदे, माता-पिता का इकलौता पुत्र था उज्जवल
Murder in Meerut मेरठ में 24 वर्षीय उज्जवल शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह डी-फार्मा का छात्र था। हत्या हस्तिनापुर थाने के पास हुई। मृतक की मां ने छह युवकों पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया है पुरानी रंजिश और शादी टूटने के विवाद को हत्या का कारण बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। गांव गणेशपुर की न्यू गणेशपुरी कालोनी निवासी सुभाष शर्मा का इकलौता बेटा 24 वर्षीय उज्जवल शर्मा डी-फार्मा की पढ़ाई कर रहा था। बुधवार दोपहर साढ़े तीन बजे हस्तिनापुर थाने से सौ मीटर दूर सैफपुर कर्मचंदपुर मार्ग पर उज्जवल को पेट में गोली मार दी गई। वहां से गुजर रहे दो युवक उसे सीएचसी ले गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
दुस्साहिक ढंग से वारदात को अंजाम दिया
उज्जवल का कत्ल करने वाले आरोपितों ने न केवल दुस्साहिक ढंग से वारदात को अंजाम दिया, बल्कि हत्या के बाद उसके शव के साथ भी बर्बरता की गई। एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि उज्ज्वल का गोली लगा शव जहां पड़ा मिला था, वहां पर उसकी हत्या नहीं की गई। फोरेंसिक जांच में लग रहा है कि शव को बाइक पर रखकर लाया गया। इस दौरान पैर जमीन पर घिसटते रहे, इसलिए पैरों के नाखून और अंगुठे भी घिस गए। शव को यहां फेंककर हत्यारोपित फरार हो गए। एसएसपी के अनुसार सुबह के समय उज्ज्वल जिन युवकों के साथ देखा गया था, उन्हें भी हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
इकलौते बेटे की हत्या के बाद मां की हालत बिगड़ी
इकलौते बेटे उज्ज्वल की हत्या की खबर जैसे ही परिवार को मिली, उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। अपने कलेजे के टुकड़े के साथ हुई अनहोनी का पता चलते ही मां बबली बदहवास हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बबली का रो-रोकर बुरा हाल था। वे रोते हुए बार-बार यही कह रही थीं मेरे लाल आजा, तुझे प्यार करना है। तुम मुझे छोड़कर ऐसे नहीं जा सकते। रोते-बिलखते वे कह रहीं थी कि कहकर गया था कि मम्मी तुम मेरे लिए मूंग की दाल की खिचड़ी बनाकर रखना। मैं अभी दवाई लेकर आता हूं, लेकिन तुम नहीं आए।
यकीन नहीं हुआ घर का चिराग बुझ गया
जैसे ही उन्हें हत्या की सूचना मिली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। एक बार तो उन्हें यकीन नहीं हुआ कि उनके घर का चिराग बुझ गया। बता दें कि उज्जवल अपने माता-पिता की अकेली संतान थी। उन्होंने उज्जवल को बड़े ही लाड़ प्यार से पाला था तथा मेहनत कर उसे डी फार्मा की पढ़ाई कराई थी। गणेशपुर तिराहे पर वह एक मेडिकल स्टोर पर काम कर रहा था। वह पढ़ने में भी होनहार था।
युवक की मां ने छह युवकों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
युवक की माता बबली ने थाना पर छह युवकों गौरव, शैंकी उर्फ नीटू, व उनके अन्य साथी तुषार, चुनमुन और गुडडू पर हत्या का आरोप लगा नामजद किया है। बताया है कि उक्त नामजद युवकों ने कुछ दिन पूर्व भी उनके पुत्र के साथ लड़ाई हो गई थी और मारपीट की थी। मारपीट में उज्जवल गंभीर रूप से घायल हो गया था। तभी से वे उससे रंजिश रखते थे। उसी समय उक्त युवकों ने उज्जवल को जान से मारने की धमकी भी दी थी और उन्होंने आज घटना को अंजाम दे दिया।
यह भी पढ़ें- 15 दिन में शादी टूटने पर बिचौलिये के इकलौते बेटे की गोली मारकर हत्या, थाने से 100 मीटर दूर दिनदहाड़े वारदात
शादी टूट जाने पर दो पक्षों में था विवाद
एसपी देहात डा. राकेश मिश्रा का कहना है कि डी-फार्मा के छात्र की हत्या में छह आरोपितों को नामजद कर चार को हिरासत में ले लिया है। उज्जवल के ममेरी बहन से शैंकी की शादी हुई थी। यह शादी उज्ज्वल के पिता सुभाष ने कराई थी। शादी टूट जाने पर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था।
यह भी पढ़ें- Murder in Meerut: बेटे ने डंडों से पीटकर पिता को मौत के घाट उतारा, शराब पीने के बाद दोनों के बीच हुई थी कहासुनी
उसके अलावा चुनमन पक्ष और उज्जवल पक्ष में 2021 में मारपीट हुई थी। उसका बदला लेने के लिए चुनमुन पक्ष भी साथ हो गया था। पुलिस गुरुवार को घटना का विधिवत पर्दाफाश कर देगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।