Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Murder in Meerut: बेटे ने डंडों से पीटकर पिता को मौत के घाट उतारा, शराब पीने के बाद दोनों के बीच हुई थी कहासुनी

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 11:56 AM (IST)

    Murder in Meerut मेरठ के खरखौदा क्षेत्र के गांव पांची में पिता-पुत्र के बीच मामूली कहासुनी के बाद विवाद हो गया। पुत्र ने डंडों से पीट-पीट कर पिता जय सिंह को घायल कर दिया जिससे उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मृतक की पत्नी ने बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

    Hero Image
    बेटे ने डंडों से पीटकर पिता को मौत के घाट उतारा

    संवाद सूत्र, जागरण, खरखौदा (मेरठ)। खरखौदा क्षेत्र के गांव पांची में पिता पुत्र के बीच मामूली कहासुनी को लेकर विवाद हो गया। पुत्र ने डंडों से पीट-पीट कर पिता को घायल कर दिया। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार रात के समय गांव पांची निवासी 60 वर्षीय जय सिंह तथा उनके बेटे रोहित दोनों में मामूली कहासुनी को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि आक्रोशित होकर रोहित ने अपने पिता पर डंडे से ताबड़तोड़ कई वार किये। जिसमें जय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्वजन ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी, जहां पुलिस ने घायल को पहले नालपुर में एनसीआर मेडिकल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया।

    जय सिंह ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में जय सिंह की पत्नी पुष्पा देवी ने अपने बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर धीरज सिंह का कहना है कि पिता और पुत्र शराब पीने के आदि बताई जा रहे हैं। दोनों में शराब पीने के बाद विवाद हुआ जहां पुत्र ने पिता की हत्या कर दी। इसका मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।

    महिला कांग्रेस की नेता के घर पर फायरिंग, आठ के खिलाफ मुकदमा

    जागरण संवाददाता, मोदीपुरम (मेरठ)।  नीरज पुंडीर ने पुलिस को बताया था कि उनकी पत्नी सपना सोम कांग्रेस नेता हैं। उनके पास सहारनपुर में महानगर समन्वयक का प्रभार है। उन्होंने 2015 में गुरुकुल डोरली इंटर कालेज के पीछे करीब 1100 वर्ग गज जमीन खरीदने को रजनीश व किरनपाल निवासी रोशनपुर डोरली से सरधना तहसील में इकरारनामा रजिस्टर्ड कराया था, लेकिन अभी तक न तो जमीन का बैनामा कराया गया है और न ही इकरारनामा रद किया गया।

    इसको लेकर चल रहा विवाद कोर्ट में विचाराधीन है। नीरज के अनुसार, इकरारनामा करने वाले जमीन को अब किसी अन्य को बेचने का प्रयास कर रहे हैं। इस मामले में कई बार उसे धमकी मिल चुकी है। सोमवार देर रात दो लोगों ने उनके मकान पर तीन से चार राउंड फायर किए।

    एक गोली इनोवा गाड़ी में लगी। पुलिस ने मामले में रजनीश, किरणपाल, दीपांकर निवासी रोशनपुर डोरली, हंस सोम निवासी विवेक विहार, वीरेंद्र, मनोज, ललित निवासी दरकावदा बागपत और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी रमेशचंद शर्मा का कहना है कि आरोपितों की तलाश कर रहे हैं।