Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: यूपी पुलिस ने दिखाया अतिथि देवो भव, कायल हुई मास्को की ईकटरीना, देहरादून पहुंचकर दिया मेरठ पुलिस को धन्यवाद

    UP Police Thanks From Moscow Ekaterina टूरिस्ट वीजा पर भारत भ्रमण करने पहुंची मास्को की महिला के रुपये खर्च हो गए और साथी छूट गए तो पुलिस ने उन्हें होटल में रुकवाया। रूसी महिला के पासपोर्ट की जांच कर रोडवेज में बैठाकर देहरादून भेजा। चौकी प्रभारी ने महिला पुलिस के साथ बेगमपुल पर बुलाकर नाश्ता कराया। देहरादून पहुंचकर कहा मैं सुरक्षित अपने साथियों के पास देहरादून पहुंच गई हूं।

    By sushil kumar Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 21 Apr 2024 01:09 PM (IST)
    Hero Image
    धन्यवाद मेरठ पुलिस, मैं सुरक्षित अपने साथियों के पास देहरादून पहुंच गई हूं

    जागरण संवाददाता, मेरठ। रूस की राजधानी मास्को की रहने वाली ईकटरीना ने मेरठ से देहरादून पहुंचकर शाम चार बजे मेरठ पुलिस को धन्यवाद का मैसेज भेजा। कहा कि मीडिया के माध्यम से यूपी पुलिस के बारे में जो धारणा थी, उनकी कार्यशैली देखकर बदल गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी पुलिस का मानवीय चेहरा हमने खुद देखा है। पुलिस ने रात को होटल में ठहराया। उसके बाद सुबह नाश्ता कराने के बाद टिकट देकर रोडवेज की बस में भी बैठाया। उसने बताया कि वह सुरक्षित अपने साथियों के पास देहरादून पहुंच गई है।

    टूरिस्ट वीजा पर भारत में हैं

    मास्को की रहने वाली ईकटरीना छह मार्च से भारत में टूरिस्ट वीजा पर घूमने आईं हैं। तभी से अलग-अलग शहरों में अपने साथियों के संग घूम रही हैं। उनके कुछ साथी घूमने के लिए देहरादून निकल गए हैं। वह मेरठ में घूमने के लिए उतर गईं थीं। अचानक ही ईकटरीना के पास पैसे खत्म हो गए।

    ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election: 'राम' के लिए 'सीता' और 'लक्ष्मण' आएंगे मेरठ, तीन बजे से शुरू होगा रामायण के कलाकारों का रोड शाे

    होटल में ठहराया

    तब चौकी प्रभारी प्रदीप कर्णवाल ने ईकटरीना को आबूलेन स्थित होटल राजमहल में ठहराया। शनिवार की सुबह होटल से रूसी महिला को चौकी पर बुलाया गया। उसके बाद महिला दारोगा के साथ नाश्ता कराया। उसके बाद रोडवेज बस में 307 रुपये का टिकट लेकर ईकटरीना को रोडवेज बस में देहरादून के लिए बैठा दिया। बाकायदा पुलिस ने बस और चालक का फोटो भी खींचा था। ताकि रूसी महिला को सुरक्षित भेजा जा सके।

    ये भी पढ़ेंः ये हौसलों की उड़ान है; अभाव में नहीं रुके कदम, अपने दम पर पाई सफलता, स्ट्रीट लाइट के नीचे पढ़कर फर्स्ट क्लास हुए पास

    देहरादून पहुंचकर पुलिस का किया धन्यवाद

    चौकी प्रभारी ने बताया कि शाम चार बजे रूसी महिला सुरक्षित देहरादून पहुंच गई। उसने पुलिस को धन्यवाद का मैसेज भी किया है। बताया गया कि यूपी पुलिस भी बहुत अच्छी है, जिसने मदद का हाथ आगे बढ़ाया था। चौकी प्रभारी का कहना है कि पुलिस ने ईकटरीना के पासपोर्ट से लेकर अन्य कागजात की भी जांच कराई है।