Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नए साल के जश्न के नाम पर युवकों ने दून हाईवे पर किया हुड़दंग, कार के बोनट पर चढ़कर किया डांस; वीडियो वायरल

    Updated: Fri, 02 Jan 2026 09:05 AM (IST)

    नए साल के जश्न में मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में युवकों ने दून हाईवे पर खिर्वा फ्लाईओवर पर कार रोककर हुड़दंग किया। कुछ युवक कार के बोनट पर चढ़कर नाचते ...और पढ़ें

    Hero Image

    कंकरखेड़ा क्षेत्र में दून हाईवे पर खिर्वा फ्लाईओवर पर नए साल के जश्न में कार के बोनट और सामने डांस करते युवक। 

    जागरण संवाददाता, मेरठ। नए साल के जश्न की खुमारी में युवकों ने बुधवार देर रात कंकरखेड़ा क्षेत्र में दून हाईवे पर खिर्वा फ्लाईओवर पर कार खड़ी की। उसके बाद कार के बोनट पर चढ़कर गानों पर डांस किया। दूसरा युवक सड़क पर खड़े होकर नाच रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी राहगीर ने वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। नववर्ष पर बुधवार देर रात एक कार कंकरखेड़ा क्षेत्र में दून हाईवे स्थित खिर्वा फ्लाईओवर पर पहुंची। कार में सवार तीन से चार युवक उतरे और सड़क पर पहुंच गए।

    एक युवक कार के बोनट पर चढ़कर डांस करने लगा और दूसरा युवक कार के सामने खड़े होकर डांस कर रहा था। किसी राहगीरा ने यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी।

    कार के बोनट पर खड़ा युवक डांस कर रहा है, जबकि कार के सामने खड़ा युवक मोबाइल को हाथ में लेकर वीडियो बनाते हुए डांस कर रहा है। जबकि तीसरा युवक दोनों की वीडियो बना रहा है, जिसके बाद इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुई।

    कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि वीडियो अभी संज्ञान में नहीं है। तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- विशाखापट्टनम में पुलिस ने कार से 100 किलो गांजा किया बरामद, मेरठ से निकला कनेक्शन