Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साह‍िल ने सौरभ के द‍िल पर रखा था चाकू, मुस्‍कान ने ऊपर से मारा था हाथ; केस डायरी में पुल‍िस ने और क्‍या ल‍िखा?

    Meerut Murder Case सौरभ राजपूत हत्याकांड की चार्जशीट पुलिस अगले सप्ताह तक कोर्ट में पेश कर देगी। केस डायरी में पुलिस ने स्पष्ट कर दिया कि हत्या के पीछे तांत्रिक क्रिया नहीं है। सिर्फ प्रेम प्रसंग की वजह से ही साहिल और मुस्कान ने सौरभ की हत्‍या कर दी। साैरभ के रहते दोनों शादी नहीं कर सकते थे जबकि मुस्कान साहिल से शादी करने की जिद कर रही थी।

    By Digital Desk Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 01 Apr 2025 11:50 AM (IST)
    Hero Image
    सौरभ की हत्‍या करने वाली मुस्‍कान और उसका प्रेमी साह‍िल।

    ड‍िजिटल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। Saurabh Murder Case: मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड ने देश को ह‍िलाकर रख द‍िया है। इस हत्‍याकांड की पुल‍िस ने चार्जशीट तैयार कर ली है। इसे कुछ ही द‍िनों में कोर्ट में पेश कर द‍िया जाएगा। पुल‍िस की केस डायरी में कई बातें स्‍पष्‍ट हुई हैं। वहीं, कई नई बातें भी सामने आई हैं। सौरभ की हत्‍या में मुस्‍कान और साह‍िल दोनों को बराबर का दोषी बताया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केस डायरी में पुलिस ने बताया सौरभ की हत्या करने में मुस्कान और साहिल दोनों ही बराबर के दोषी है। मुस्कान चाकू और ड्रम और सौरभ को बेहोश करने की दवाई लेकर आई थी, जबकि साहिल सीमेंट लेकर आया। ड्रम में शव को सील करने का आईडिया भी साहिल का था।

    साह‍िल ने द‍िल पर रखा चाकू, मुस्‍कान ने ऊपर से मारा था हाथ

    साहिल ने दिल पर चाकू रखा था और मुस्कान ने ऊपर से हाथ मार दिया था। सौरभ की गर्दन काटने में साहिल ने चाकू और मुस्कान ने उस्तरे का प्रयोग किया था। इस जघन्‍य हत्याकांड को अंजाम देने के बाद दोनों ही हिमाचल में घुमने चले गए थे।

    क्‍या है पूरा मामला?

    • मेरठ के ब्रह्मपुरी निवासी मुस्कान रस्तोगी उर्फ सोभी ने 2016 में इंद्रानगर निवासी सौरभ से लव मैर‍िज की थी।
    • 2019 में मुस्कान ने बेटी पीहू को जन्म दिया। इसी साल मुस्कान की मुलाकात सहपाठी साहिल से हुई।
    • मुस्कान और सौरभ के प्यार में साहिल की एंट्री होते ही बात तलाक तक पहुंच गई। सौरभ लंदन चला गया और साहिल और मुस्कान एक दूसरे के करीब आ गए।
    • सौरभ के लंदन से वापस आने के बाद साहिल और मुस्कान ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। शव को ड्रम में रखकर सीमेंट से सील कर दिया।

    पुल‍िस की केस डायरी के मुख्‍य प्‍वॉइंट्स

    • हत्या के पीछे तांत्रिक क्रिया नहीं है।
    • प्रेम प्रसंग के चलते ही साहिल और मुस्कान ने सौरभ की हत्‍या की।
    • मुस्‍कान, साह‍िल से शादी करने की ज‍िद पर अड़ी थी।
    • साह‍िल से शादी करने के ल‍िए ही मुस्‍कान ने सौरभ को रास्ते से हटाने का निर्णय लिया।
    • पहले भी मुस्कान और साहिल से घर से भाग चुके थे। तब तलाक तक नौबत आ गई थी।
    • इस हत्याकांड में साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी के अलावा कोई तीसरा शामिल नहीं था।

    यह भी पढ़ें: Saurabh Murder: प्रेग्‍नेंट है मुस्‍कान? जेल में बिगड़ी तबीयत तो डॉक्‍टरों ने कराया टेस्‍ट, सामने आया सच

    यह भी पढ़ें: साहब! पति जेठानी के साथ सोता है, थाने पहुंचकर महिला ने सुनाई आपबीती, पुलिस भी रह गई हैरान