जिस पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, अब उसी के साथ निकाह... SSP से बोली- पिता और भाई ने रची थी साजिश
मेरठ में एक अनोखे मामले में एक युवती ने दुष्कर्म के आरोपी का समर्थन किया है जिसके खिलाफ उसने पहले शिकायत दर्ज कराई थी। युवती का कहना है कि उसके परिवार ने उसे झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए मजबूर किया। अब वह आरोपी से प्यार करती है और उससे शादी करना चाहती है। उसने अपनी और अपने प्रेमी की सुरक्षा के लिए पुलिस से गुहार लगाई है।

लोकेश पंडित, मेरठ। यह मामला कुछ अलग तरह का है। सच्चाई क्या है, घटना और अब बयां की जा रही कहानी की तह तक पहुंचने का अब मेरठ पुलिस प्रयास कर रही है। दरअसल, सात माह बाद एक युवती उस आरोपी के समर्थन में खड़ी हो गई है जिसके खिलाफ उसने दुष्कर्म की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसकी रिपोर्ट और न्यायालय में दिए बयान पर पुलिस ने उसे जेल भी भेज दिया था। सात माह में एकाएक बदले हालात में अब युवती दुष्कर्म के आरोपित को दिल बैठी।
हालात यह है, वह पिता व भाई को अपनी प्रेम कहानी का विलेन बताते हुए कह रही है, वह तमंचा बेचते है, नशे का कारोबार करते हैं। उन्होंने उससे मारपीट कर जबरन तहरीर पर हस्ताक्षर कराकर दुष्कर्म की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने आरोपित के समर्थन में न सिर्फ डीएम-एसएसपी को अपने बयान का शपथ पत्र दिया, न्यायालय में जाकर भी अपने बदले बयान दर्ज कराए।
प्रेमी संग जल्द निकाह करने की बात कहने वाली युवती ने एसएसपी से अपनी व होने वाले शौहर की सुरक्षा की गुहार कर रही है। उन्होंने किठौर पुलिस को कार्रवाई का आदेश दिया है।
सात महीने पहले हुआ था विवाद
यह मामला किठौर थानाक्षेत्र के एक गांव का है। 17 सितंबर को युवती के पिता व भाई का कूड़ा डालने पर झगड़ा पड़ोसी से हुआ। इसी दिन पिता बेटी संग थाना किठौर पहुंचे। बेटी से दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने युवती के बयान दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया। युवती व आरोपित का डाक्टरी परीक्षण नहीं कराया। बकौल युवती, आरोपित के जेल जाते ही पिता, भाई स्वजन संग गांव छोड़कर गाजियाबाद की एक कॉलोनी में किराए के मकान में चले गए। डरा−धमकाकर उसके न्यायालय में आरोपित के खिलाफ बयान दर्ज कराए। आरोपित को न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
युवती ने लगाया बेचने का आरोप
युवती का आरोप है, दो माह बाद पिता व भाई ने उसे बिहार के किसी युवक को बेचने का प्रयास किया। इस पर वह गाजियाबाद में घर से भाग आई। वह गांव पहुंची पुश्तैनी मकान में रहने लगी। इसी दौरान अचानक युवती के दिल में आरोपित के प्रति प्रेम जाग गया। सुबह जेल पर आरोपित से मुलाकात करने पहुंच गई। इसके बाद रिश्ता बेहद गहरे प्रेम में बदल गया। युवती माता-पिता व भाई बेगाने और आरोपित अपना हो गया।
युवती ने कहा, दुष्कर्म नहीं किया, आरोप झूठा
युवती ने दुष्कर्म के आरोपित के पक्ष में थाना, डीएम, एसएसपी को शपथ पत्र दिया। कहा, आरोपित ने दुष्कर्म नहीं किया। आरोप झूठा है। माता-पिता भाई के कहने पर उसने यह सब किया। न्यायालय में उसने अपने पुन: बयान का आग्रह किया। आरोपित के पक्ष में बयान दर्ज कराए। इस पर आरोपित को 24 फरवरी 25 को जमानत मिल गई। दोनों अब गांव में साथ-साथ रह रहे हैं। दोनों के घर बराबर-बराबर है। दोनों अब निकाह की तैयारी कर रहे हैं।
जल्द दोनों करेंगे निकाह
युवती से बात करने को जब फोन किया गया, उसने फोन उठाया, घटना की जानकारी मांगी तो फोन आरोपित को थमा दिया। आरोपित ने कहा, घटना व जेल में रहने से वह डिप्रेशन में था। अब जल्द ही दोनों निकाह करेंगे। फिलहाल तो वह युवती के स्वजन से जान बचा रहे है जो रोज दोनों को कत्ल करने की धमकी दे रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।