Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जानलेवा हमले के मामले में फरार बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

    Updated: Tue, 30 Dec 2025 07:06 AM (IST)

    जानलेवा हमले के आरोपी नाजिम ने हथियार बरामदगी के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से नाजिम घायल हो गया, जिसे सी ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुठभेड़ में घायल आरोपित नाजिम

    जागरण संवाददाता, मेरठ। जानलेवा हमले के आरोपित ने हथियार बरामद कराने के दौरान पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो आरोपित पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार गत 25 दिसंबर को लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमद नगर निवासी नाजिम ने अपनी फुफो के बेटे सुभान व सुरहान व उनके दोस्त अहमद व जुनैद संग मिलकर अजीम पुत्र मोबीन निवासी लाल कुंआ थाना सरधना पर हत्या करने की नीयत से फायर कर दिया था।

    सोमवार को पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त स्कूटी बरामद कर ली थी। पूछताछ में आरोपित ने वारदात में प्रयुक्त तमंचे को दौराला पुल से मढियाई को जाने वाले मार्ग पर पेड़ के नीचे छिपाने की बात कही।

    पुलिस देर रात में आरोपित से तमंचा बरामद कराने के लिए मढियाई मार्ग पर लेकर पहुंची। यहां पर आरोपित ने पेड़ के नीचे छिपाए तमंचे को निकालकर पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगा।

    पुलिस ने अपना बचाव करते हुए आरोपित पर जवाबी फायरिंग कर दी। पैर में गोली लगने से आरोपित घायल होकर गिर पड़ा। थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह का कहना है कि घायल को सीएचसी सरधना में भर्ती किया है।

    यह भी पढ़ें- बेबी गैंडा पर हमला किया तो गुस्साई मम्मी ने बाघ को खदेड़ा, दुधवा टाइगर रिजर्व में दिखा दुर्लभ नजारा