Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanwad Yatra 2025: नारी शक्ति का शिव संकल्प, होठों पर एक ही नाम हर-हर महादेव... तेज धूप-बरसात में भी कम नहीं हो रहा उत्साह

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 06:22 PM (IST)

    Meerut News कांवड़ यात्रा अब केवल पुरुषों तक सीमित नहीं है महिलाएं भी इसमें शामिल हैं। मेरठ में दिल्ली-दून हाईवे पर महिलाएं नंगे पांव धूप और बरसात की परवाह किए बिना कांवड़ लेकर आगे बढ़ रही हैं। कुश्ती खिलाड़ी कोमल 151 लीटर गंगाजल लेकर जा रही हैं। रामदुलारी देवी जैसी 70 वर्षीय महिला भी उत्साह से कांवड़ ला रही हैं।

    Hero Image
    कांवड़ यात्रा की भक्तिधारा में महिलाएं भी हो रही हैं शामिल

    प्रदीप द्विवेदी, मेरठ। कांवड़ यात्रा केवल पुरुषों का साधना पथ नहीं, अपितु इस कठिन अनुष्ठान में नारियां भी पराक्रम की नई रेखा खींचती दिखाई पड़ रही हैं।

    करुणानिधान की भक्ति में तपस्या, ऊर्जा और करुणा की त्रिवेणी बह रही है। भजनों की गूंज, गाड़ियों के शोर एवं धूप से तपती सड़क पर कंधे पर जल का भार लिए तेजी से बढ़ती महिलाएं किसी चित्रकार की कल्पना नहीं, बल्कि दिल्ली-दून हाईवे पर प्रकट होता एक यथार्थ है। वो नंगे पांव चलती हैं। बारिश में भीगती हैं। धूप में झुलसती हैं, लेकिन चेहरे पर ऊर्जा का पुंज और दिव्य मनोभाव स्पष्ट उभर आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुश्ती खिलाड़ी कोमल 151 लीटर गंगाजल लेकर अलीगढ़ जा रहीं

    कुश्ती खिलाड़ी कोमल 151 लीटर गंगाजल लेकर अलीगढ़ जा रही हैं। कहती हैं कि भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कांवड़ लाने का संकल्प किया। इतना जल लेकर चलने पर लगता है मानो शिव ही ऊर्जा भर रहे हों। आस्था, रिया और काजल कालेज में पढ़ती हैं... हाथों में मेहंदी, कलाई में रुद्राक्ष की माला और होठों पर एक ही नाम हर-हर महादेव।

    बोलीं, इंटरनेट मीडिया पर कांवड़ देखती थीं लेकिन डर, थकान सब पीछे छूट गया। कांवड़ मार्ग पर 70 वर्षीया रामदुलारी देवी परिवार के पुरुषों के साथ नहीं उनके आगे चल रही हैं। वे कहती हैं शिव ने जब पार्वती को साथ लिया तो फिर मेरे जैसी साधिकाओं को क्यों न बुलाएंगे। ये कांधा उनका है मैं तो बस उनका निमित्त हूं।

    यह भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा की झांकी देखने वाले सावधान, हाईवे पर वाहन रोके तो होगा चालान, मेरठ पुलिस का ऐलान

    सौ-सौ के नोटों से सजी कांवड़ देखने उमड़ी भीड़

    जागरण संवाददाता, मेरठ (मोदीपुरम)। हरिद्वार से दिल्ली जा रही झांकी कांवड़ को देखने के लिए भीड़ उमड़ गई। झांकी के अंदर और चारों तरफ सौ-सौ के नोट लगे हुए थे। कांवड़ संचालक ने बताया कि दस हजार रुपये के नोटों को कांवड़ में लगाया गया है। नोटों वाली इस झांकी कांवड़ को देखने के लिए लोगों का हुजूम पल्लवपुरम क्षेत्र में कांवड़ मार्ग पर उमड़ गया। पुलिसकर्मी और आमजन ने मोबाइल से झांकी कांवड़ के फोटो खींचे और वीडियो बनाई।

    comedy show banner
    comedy show banner