Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांवड़ यात्रा की झांकी देखने वाले सावधान, हाईवे पर वाहन रोके तो होगा चालान, मेरठ पुलिस का ऐलान

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 04:51 PM (IST)

    Meerut News मेरठ में कांवड़ यात्रा के दौरान सिवाया टोल प्लाजा से कंकरखेड़ा तक झांकियां देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है जिससे हाईवे पर जाम लग रहा है। एसएसपी ने जाम से निपटने के लिए 100 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। 25-25 पुलिसकर्मियों की चार क्यूआरटी बनाई गई हैं जो हाईवे पर खड़े वाहनों के चालान करेंगी।

    Hero Image
    कांवड़ यात्रा की झांकी देखने वाले सावधान, हाईवे पर वाहन रोके तो होगा चालान

    जागरण संवाददाता, मेरठ। सिवाया टोल प्लाजा से लेकर कंकरखेड़ा तक कांवड़ यात्रा की झांकियां देखने को लोगों की भीड़ उमड़ती है। आसपास की कालोनियों के लोग वाहनों को हाईवे पर खड़े कर झांकी देखते हैं, इसकी की वजह से जाम लग जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाम से निपटने के लिए 100 पुलिसकर्मियों को लगाया

    एसएसपी ने उक्त जाम से निपटने के लिए 100 पुलिसकर्मियों को लगाया है। 25-25 पुलिसकर्मियों की चार क्यूआरटी यानी क्विक रिस्पांस टीम बनाई गई हैं, जो हाईवे पर खड़े वाहनों के चालान करेगी। साथ ही उक्त वाहनों को दौराला, पल्लवपुरम और कंकरखेड़ा थाना परिसर में खड़ा कर दिया जाएगा। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि शाम सात से रात 11 बजे तक हाईवे के समीप पड़ने वाली कालोनियों के लोग कांवड़ यात्रा की झांकी देखने के लिए आ जाते हैं।

    हाईवे पर ही ये लोग अपने वाहन खड़े कर देते हैं। आसपास गांव के लोग भैंसा-बुग्गी से लेकर ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर आ रहे हैं। वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर दिया जाता है। उनकी वजह से यातायात व्यवस्था में बाधा पैदा होती है।

    बड़ी संख्या में बाइक खड़ी होने की वजह से मुश्किल

    बड़ी संख्या में बाइक हाईवे पर खड़ी होने की वजह से कांवड़ियों का निकलना मुश्किल हो जाता है। इसी के चलते हाईवे जाम हो जाता है। इससे निपटने के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में चार क्यूआरटी बनाई गई हैं। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि कांवड़ यात्रा में झांकी देखने वाले लोग हाईवे पर कदापि वाहनों में सवार होकर न पहुंचें। वह अपने वाहनों को हाईवे से दूर खड़े करके ही झांकी देखने के लिए आएं।

    comedy show banner
    comedy show banner