Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News : डाक्टर सोते रहे, घायल ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ा, स्वजन ने किया हंगामा, दो जूनियर डाक्टर सस्पेंड

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 04:33 PM (IST)

    Meerut News मेरठ में सड़क दुर्घटना में घायल सुनील की मौत के बाद स्वजन ने मेडिकल कालेज में हंगामा किया। उन्होंने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। सुनील के उपचार को पहुंचने के दौरान डाक्टर का सोते हुए वीडियो भी वायरल हो गया है। दो जूनियर डाक्टरों को निलंबित कर दिया गया है।

    Hero Image
    डाक्टर सोते रहे, घायल को समय पर नहीं मिला उपचार, मौत (वीडियो ग्रैब)

    जागरण संवाददाता, मेरठ। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल गांव हसनपुर कला निवासी 30 वर्षीय सुनील पुत्र गोविंद की मौत हो गई। गुस्साए तीमारदारों ने लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में जमकर हंगामा किया। ड्यूटी पर मौजूद जूनियर डाक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। किसी ने ड्यूटी के दौरान सो रहे जूनियर डाक्टर का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव के प्रधान ने डीएम व सीएमओ को फोन पर शिकायत की। जिसके बाद मेडिकल कालेज में हड़कंप मच गया। मेडिकल कालेज के उप प्रधानाचार्य व हड्डी रोग विभागाध्यक्ष डा. ज्ञानेश्वर टोंक ने आरोपित जूनियर डॉक्टर भूपेश और अनिकेत को निलंबित कर दिया है। इस प्रकरण में तीन सदस्यीय जांच कमेटी बना दी गई है। जांच आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। 

    तीमारदारों की शिकायत और वीडियो का संज्ञान लेकर एडीएम सिटी बृजेश कुमार सिंह और सीएमओ डॉक्टर अशोक कटारिया इमरजेंसी पहुंचे। आरोपित जूनियर डॉक्टरों से पूछताछ की, इमरजेंसी में पहुंचकर पूरे प्रकरण की जांच की है। 

    गांव के प्रधान जग्गी प्रधान ने बताया की सिसौली में रात को होटल पर खाना खाने जाते वक्त सुनील का एक्सीडेंट हो गया था इसके बाद उसे रात 12:30 बजे मेडिकल कालेज की इमरजेंसी लेकर आए थे, सुबह आठ बजे उसकी मौत हो गई। 

    डाक्टर ने रात में उपचार नहीं दिया। कुर्सी पर सोते रहे। उन्हें उठाने की कोशिश की गई तो वह झगड़ने लगे। उधर, ड्यूटी के दौरान सो रहे जूनियर डाक्टर का वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया। इससे लोगों में रोष है। जागरण इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।