Meerut: दो नाबालिग भाइयों ने 14 वर्षीय किशोर को लात-घूसों से मारकर मौत के घाट उतारा, इकलौता पुत्र था चिराग
Meerut News मेरठ के गगोल गांव में एक दिल दहलाने वाली घटला हुई है। 14 वर्षीय चिराग की दो नाबालिग भाइयों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामूली विवाद में चिराग की जान चली गई। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर दोनों किशोरों और उनके मां-पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। गांव के टेंपो स्टैंड के निकट 14 वर्षीय किशोर की दो नाबालिग सगे भाइयों ने लात-घूसों से पीटकर हत्या कर दी। साइकिल लेकर पैदल जा रहे किशोर पर टिप्पणी करने को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने आरोपितों के स्वजन को हिरासत में लिया है। मृतक किशोर इकलौता पुत्र था।
परतापुर थाने के गांव गगोल निवासी जयभगवान का 14 वर्षीय बेटा चिराग उर्फ मुरली गुरुवार शाम करीब पांच बजे साइकिल के पहिए का वाल्व खराब होने पर टेंपो स्टैंड के पास जहीर की दुकान पर गया था। दुकान पर वाल्व न मिलने पर चिराग साइकिल को पैदल लेकर घर लौट रहा था।
स्टैंड के पास अपने घर के बाहर बैठे नाबालिग दो सगे भाइयों ने चिराग पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। चिराग ने इसका विरोध किया। इसपर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों भाइयों ने चिराग पर हमला बोल दिया। उसकी साइकिल सड़क पर गिर गई। उसके बाद लात घूसों से उसकी जमकर पिटाई की। दोनों उसे तब तक पीटते रहते, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।
घटना के समय आरोपित दोनों नाबालिगों के मां-बाप भी वहीं मौजूद थे। उन्होंने भी चिराग को नहीं बचाया। जब चिराग नहीं उठा, तो हमलावर किशोर मौके से भाग गए। स्वजन वहां पहुंचे और चिराग को भूड़बराल सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि कर दी।
मृतक के स्वजन ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। आरोपितों के स्वजन को हिरासत में लेकर पुलिस थाने ले आई। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर दोनों बाल अपचारी और उनके मां-बाप के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। दोनों ही पक्ष अनुसूचित जाति से है। मृतक चिराग अपने पिता का इकलौता पुत्र था और कक्षा नौ में पढ़ता था। उसकी एक छोटी बहन है।
उधर, एसएसपी डा. विपिन ताडा का कहना है कि मामूली बात को लेकर किशोर की हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्यारोपित बाल अपचारी भाइयों के स्वजन को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। हत्या के बाद गांव में पुलिस बल लगा दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।