Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Murder in Meerut: परिवार पर टिप्पणी सहन नहीं कर सका युवक, दोस्त को तमंचे से गोली मारकर मौत के घाट उतारा

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 01:19 PM (IST)

    Meerut News मेरठ के बहसूमा में एक ट्रक ड्राइवर राजन जाटव की उसके पड़ोसी व दोस्त सचिन ने गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों के बीच परिवार को लेकर टिप्पणी पर विवाद हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपित सचिन की तलाश जारी है। पुलिस पारिवारिक टिप्पणी को हत्या का कारण मानकर जांच कर रही है।

    Hero Image
    परिवार पर टिप्पणी करने पर ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या

    जागरण संवाददाता, मेरठ। बहसूमा के बसी मुहल्ले में ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिवार पर टिप्पणी करने पर पड़ोसी दोस्त ने ही हत्याकांड को अंजाम दिया। हत्यारोपित की तलाश में पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहसूमा निवासी 22 वर्षीय राजन जाटव ट्रक पर चालक था। राजन की अपने पड़ोसी सचिन से दोस्ती थी। सोमवार शाम करीब छह बजे दोनों मुहल्ला बसी स्थित गन्ने के खेत के पास एक प्लाट में बैठे थे। बताया जाता है कि राजन ने सचिन के परिवार पर टिप्पणी कर दी। इसे लेकर दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद गुस्से में सचिन अपने घर लौट गया।

    कुछ देर बाद तमंचा लेकर सचिन दोबारा राजन के पास पहुंचा। फिर दोनों में कहासुनी हुई और सचिन ने राजन की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपित फरार हो गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। खून से लथपथ राजन को अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

    सीओ संजय कुमार जायसवाल पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। राजन की मां ने बताया कि सचिन और उसके परिवार से उनकी कोई दुश्मनी नहीं है। पुलिस हत्याकांड की वजह तलाश रही है। एसपी देहात डा. राकेश मिश्रा का कहना है कि बहसूमा में ट्रक चालक की उसके साथी ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारोपित की गिरप्तारी को पुलिस की दो टीम लगाई हैं। वारदात की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। माना जा रहा है कि पारिवारिक टिप्पणी को लेकर हत्या की गई है।

    युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

    जागरण संवाददाता, मेरठ। टीपीनगर थाना क्षेत्र के किशनपुरा में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार किशनपुरा निवासी 24 वर्षीय कुशल की रविवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। स्वजन ने उसे बागपत रोड स्थित खुशी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पर सोमवार सुबह कुशल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी होने पर पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने को कहा। स्वजन ने पोस्टमार्टम से इन्कार कर दिया। इसके बाद स्वजन ने शव का अंतिम संस्कार दिया।