Meerut : अब पोलिंग बूथों पर नहीं करना पड़ेगा लंबी लाइन का सामना, हर बूथ पर 1500 की जगह होंगे 1200 वोटर
Meerut News उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने मेरठ मुरादाबाद और आगरा मंडल के 15 जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारियों जिलाधिकारियों को प्रशिक्षित किया। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर अब प्रत्येक पोलिंग बूथ पर वोटरों की संख्या 1500 से घटाकर 1200 की जाएगी। जिससे लंबी लाइनों से बचा जा सके।
जागरण संवाददाता, मेरठ : आगामी चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में जिला निर्वाचन अधिकारी यानि जनपदों के जिलाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसकी शुरुआत पहले चरण में मेरठ मंडल से हुई है। सोमवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने मेरठ, मुरादाबाद और आगरा मंडल के 15 जनपदों के जिलाधिकारी को प्रशिक्षण दिया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पिछले लोकसभा के चुनाव में एक पोलिंग बूथ पर 1500 वोटर थे। जिस कारण लोगों को लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ा था। अब आगे होने वाले चुनाव में ऐसा नहीं होगा। भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर हर पोलिंग बूथ पर केवल 1200 वोटर होंगे। इससे लंबी लाइन नहीं लगेगी।
ऐसा होने से उत्तर प्रदेश में एक लाख 80 हजार के लगभग पोलिंग स्टेशन हो जाएंगे। पिछली बार एक लाख 62 हजार 462 पोलिंग स्टेशन थे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार हर बूथ पर महिला-पुरुष शौचालय, दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर और रैंप, पानी की व्यवस्था होगी।
सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है कि कैसे उन्हें वोटर लिस्ट में वोटरों का नाम सही करना है। नई वोट कैसे बनानी है। अक्सर देखने में आता है कि बूथ पर पहुंचकर लोग शिकायत करते हैं कि उनकी वोट कट गई, वोट नहीं बनी आदि शिकायत न आए, इसलिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।