Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut : वेस्ट यूपी में अगले तीन-चार दिन बरसात के लिए स्थितियां अनुकूल, दिन की जगह रात को अधिक बरसेंगे बदरा

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 05:34 PM (IST)

    Meerut News पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आगामी तीन-चार दिनों में बरसात का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मानसून की बारिश शाम से देर रात तक होने की उम्मीद है कुछ स्थानों पर 50 से 150 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। मेरठ में जुलाई में सामान्य से 50 प्रतिशत कम बरसात हुई है।

    Hero Image
    वेस्ट यूपी में अगले तीन-चार दिन बरसात के लिए स्थितियां अनुकूल

    ओम बाजपेयी, मेरठ। दिल्ली एनसीआर और पश्चिम उत्तर प्रदेश में आगामी 48 घंटों में बरसात के संकेत मिल रहे हैं। जनपद में सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं। मौसम विज्ञानियों की मानें तो मानसून की बरसात शाम से लेकर देर रात देखने को मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहीं-कहीं 50 से 150 मिलीमीटर तक बरसात हो सकती है। ऐसे में जलभराव वाले इलाकों में सतर्कता बरतने की जरूरत है। मेरठ में जुलाई में अब तक सामान्य बरसात की तुलना में 50 प्रतिशत कम बरसात है। 29 और 30 जून की अच्छी बरसात के बाद मानसून में ब्रेक लगा हुआ था।

    मौसम विभाग के ताजा आकलन में कम दबाव का क्षेत्र छत्तीस गढ़ के आसपास बना हुआ है। मानसून की अक्षीय रेखा का पश्चिम सिरा उत्तर भारत की ओर शिफ्ट हुआ है। मानसून की अक्षीय रेखा मध्यप्रदेश के साथ पश्चिम उप्र, एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान से गुजर रही है।

    कई इलाकों में बरसात आरंभ हो गई है। देर शाम मानसून के दिल्ली, एनसीआर, पश्चिम उप्र की ओर और केंद्रित होगी। यही कारण है कि दिन की तुलना में मेरठ समेत आसपास के इलाकों में रात और तड़के सुबह अच्छी बरसात का अनुमान है।

    सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम केंद्र के प्रभारी डा. यूपी शाही ने बताया कि अरब सागर से नमी का प्रवाह खासी मात्रा में हो रहा है जिससे आगामी तीन चार दिनों तक मेरठ और पश्चिम उप्र में बरसात के लिए अनुकूल स्थितियां हैं। हालांकि केंद्रीय उप्र और पूर्वी उप्र के इलाके बरसात से अछूते रहेंगे।