Meerut : रात में ड्रोन देखकर बोले ग्रामीण, जीवन में कभी ऐसा नहीं देखा, कई ने सुबह बच्चों को स्कूल नहीं भेजा
Meerut News मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने बुधवार देर रात आसमान में संदिग्ध ड्रोन दिखा है। ग्रामीणों का दावा है कि ड्रोन बार-बार घरों के ऊपर मंडरा रहा था। ग्रामीणों ने पूरी रात लाठी-डंडों और टार्च के साथ गांवों में पहरा दिया। पुलिस जांच कर रही है और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की की अपील की है।

संवाद सूत्र, जागरण, सरधना (मेरठ)। सरूरपुर थाना क्षेत्र के जैनपुर, पांचली बुजुर्ग, जसड़ सुल्ताननगर गांव में बुधवार देर रात ग्रामीणों ने आसमान में संदिग्ध ड्रोन के उड़ने का दावा किया है। ड्रोन के बार-बार घरों के ऊपर मंडराने और कैमरा झुकाकर उड़ान भरने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। डर के चलते कई परिवारों ने गुरुवार को बच्चों को स्कूल तक नहीं भेजा। ड्रोन की हरकतों से घबराए ग्रामीणों ने पूरी रात लाठी-डंडों और टार्च के साथ गांवों में पहरा दिया।
काफी नीची ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था ड्रोन
ग्रामीणों द्वारा इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडयो के अनुसार ड्रोन सबसे पहले जैनपुर और पांचली बुजुर्ग गांवों के ऊपर देखा गया। वहां से यह जसड़ सुल्ताननगर की ओर गया। ड्रोन काफी नीची ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था और रुक-रुक कर छतों के ऊपर मंडरा रहा था। कुछ लोगों ने उसका पीछा भी किया। लेकिन, वह ऊंची उड़ान भरते हुए गायब हो गया।
दावा किया जा रहा है कि रात में तीन बार ड्रोन गांवों के ऊपर दिखाई दिया। ग्रामीणों को आशंका है कि ड्रोन किसी आपराधिक मंशा से उड़ाया गया, क्योंकि वह बार-बार घरों और कमरों की दिशा में कैमरा घुमा रहा था। कुछ ग्रामीणों ने ड्रोन का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया है।
घटना से सहमे ग्रामीणों ने रातभर टोलियां बनाकर गश्त की। हाथों में टॉर्च और लाठियां लिए लोग चौकसी करते रहे। महिलाओं और बच्चों में खासा डर बना हुआ है। गांव के बुजुर्गों का कहना है कि उन्होंने जीवन में कभी ऐसी घटना नहीं देखी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से पूछताछ की।
यह भी पढ़ें- Meerut : पुलिस की प्रारंभिक जांच में ड्रोन के पीछे कांवड़ यात्रा को प्रभावित करने की साजिश, राजफाश की तैयारी
थानाध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि ड्रोन की दिशा और उड़ाने वाले की पहचान की जा सके। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी दी जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।