Meerut : पुलिस की प्रारंभिक जांच में ड्रोन के पीछे कांवड़ यात्रा को प्रभावित करने की साजिश, राजफाश की तैयारी
Meerut News पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में रात के समय कई दिन से ड्रोन उड़ने से दहशत का माहौल है। मेरठ बिजनौर और अन्य जिलों में ड्रोन देखे गए हैं जिससे ग्रामीण रात में पहरा देने को मजबूर हैं। पुलिस जांच कर रही है। मेरठ जोन के एडीजी भानु भास्कर ने इसे लेकर साजिश की आशंका जताई है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में रात के समय ड्रोन उड़ने की घटनाओं ने ग्रामीणों में भय पैदा कर दिया है। जनता की शिकायत पर पुलिस भी जुटी है। मेरठ जोन के एडीजी भानु भास्कर भी मान रहे हैं कि इसके पीछे कोई षड्यंत्र हो सकता है। हालांकि उनका कहना है कि पुलिस इसके पीछे का सच जानने में जुटी है और जल्द राजफाश करेगी।
शनिवार देर रात मेरठ के सिरजेपुर, जलालपुर व हंसापुर परसापुर गांव के ऊपर दोपहर 12 बजे तीन ड्रोन उड़ते दिखाई दिए। डेढ़ घंटे बाद ड्रोन बिजनौर के चांदपुर की ओर चले गए। यही हाल बुलंदशहर और हापुड़ का भी है।
बोले ग्रामीण, 50-60 फीट की ऊंचाई पर उड़ते हैं ड्रोन
रविवार को भी बिजनौर में ड्रोन उड़ते देखे गए। ग्रामीणों के अनुसार ड्रोन लगभग 50-60 फीट की ऊंचाई पर उड़ते हैं। ऐसे में अब ग्रामीण बारी-बारी से पहरा देकर रात गुजारने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने इसका वीडियो भी बनाया, लेकिन अंधेरे में स्पष्ट तस्वीर नहीं आ पा रही है।
पश्चिमी उप्र में इन दिनों कावंड़ यात्रा चल रही है। इसी बीच मुजफ्फरनगर में पाकिस्तान के एक वीडियों के जरिए दंगा भड़काने का राजफाश और बुलंदशहर में ड्रोन के जिला जेल की तस्वीर लेने के मामले को भी इससे जोड़कर देखा जा रहा है।
एडीजी ने कहा कि शुरुआती जांच में लग रहा है ड्रोन के पीछे कांवड़ यात्रा को प्रभावित करने का षड़यंत्र है। बुलंदशहर में जिला जेल की ड्रोन से वीडियो वायरल करने वाले चार आरोपितों को चिन्हित कर लिया है। पुलिस और एजेंसियां जल्द ही ड्रोन के पीछे के सच का पता लगा लेंगी।
जलालपुर में दिखा ड्रोन
संवाद सूत्र, जागरण, हस्तिनापुर (मेरठ)। रात के समय ड्रोन उड़ने का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार रात भी क्षेत्र के जलालपुर गांव के ऊपर ड्रोन उड़ता हुआ दिखाई दिया। सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया। परंतु ड्रोन गंगा के उस पार चला गया।
भद्रकाली चौकी प्रभारी पुनीत पांडेय ने बताया कि रात को लगभग ग्यारह बजे उन्हे जलालपुर गांव के लोगों ने ड्रोन उडने की सूचना दी।
जिस पर वे तुरंत जलालपुर गांव पहुंचे तो वहां एक ड्रोन आसमान मे उड़ता हुआ दिखाई दिया। काफी दूर तक उसे चलाने वाली की तलाश मे कांबिग की। परंतु सफलता हाथ नही लगी। लगभग एक घंटे बाद ड्रोन गंगा को पार करता हुआ दूसरी ओर चला गया। पुलिस का मानना है कि ड्रोन को उड़ाने वाला व्यक्ति गंगा के उस पार से कंट्रोल कर रहा
यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में ड्रोन का रहस्य जांचने में जुटी 21 थानों की पुलिस, दहशत, गांवों में लोग जागकर काट रहे रात
गांवों में दहशत का माहौल
रोजाना क्षेत्र के गांवों में ड्रोन दिखाई देने से लोगों में दहशत का माहौल है। दहशतजदा लोग जागकर रात काट रहे हैं। उन्हे भय है कि कहीं कोई अनहोनी न घटित हो जाए, क्योंकि शनिवार की रात को सिरजेपुर व हंसापुर गांव में भी तीन ड्रोन आसमान में उड़ते हुए दिखाई दिए थे। पुलिस को संदेह है कि गंगा किनारे के गांवों में ही ड्रोन दिखाई दे रहे हैं, जो गंगा के उस पार से संचालित किए जा रहे हैं। रात भी उड़ता ड्रोन गंगा के ऊपर से होता हुआ दूसरी ओर जाता दिखाई दे रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।