मेरठ की इस कालोनी में गुंडई करने वाले 36 किरायेदारों को नोटिस, मकान खाली नहीं किया तो काट दी जाएगी बिजली
Meerut News मेरठ के सुशांत सिटी कालोनी के अध्यक्ष ने 36 किराएदारों को मकान खाली करने के नोटिस जारी कर दिए हैं। फायरिंग की घटना के बाद किराएदारों पर यह कार्रवाई की गई है। एक सप्ताह में मकान खाली नहीं करने पर बिजली और पानी की आपूर्ति बंद कर दी जाएगी।

जागरण संवाददाता, मेरठ। दिल्ली-दून हाईवे स्थित सुशांत सिटी कालोनी के सेक्टर तीन के एफ ब्लाक में गुंडई करने वाले 36 मकानों में रहने वाले किरायेदारों को चिह्रित किया गया है। कालोनी के अध्यक्ष ने सभी को मकान खाली करने का नोटिस जारी किया है। तीन मकान खाली भी हो चुके हैं। एक सप्ताह में मकान खाली नहीं करने वालों की बिजली-पानी आपूर्ति बंद की जाएगी।
उधर, कालोनी के लोगों का आरोप है कि जानलेवा हमले में नामजद आरोपितों को पुलिस पकड़ नहीं पाई हैं। नीली बत्ती लगाकर हूटर बजाते घूम रहे सीआरपीएफ के जवान को परतापुर और टीपीनगर पुलिस ने घेराबंदी कर सुभारती के पास से पकड़ा। रातभर थाने में रखने के बाद सुबह कार का चालान किया गया। मकान खाली करने की भी चेतावनी दी है।
यह है मामला
पिछले दिनों कुंडा गांव के प्रापर्टी डीलर मनीष कसाना अपने साथी पीयूष कौशिक निवासी तुलसी कालोनी कंकरखेड़ा के साथ कार में सुशांत सिटी में किसी साथी को छोड़ने गए थे। बाहर कांप्लेक्स पर राज रिसोर्ट के स्वामी तुषार डागर उर्फ चीनू निवासी सुशांत सिटी अपने साथियों के साथ शराब पी रहा था। मनीष ने कार को कांप्लेक्स के पास रोका तो तुषार ने विरोध किया।
तुषार ने अपने पिता तेजवीर और आसरा सेक्टर में किराये पर रहने वाले बड़ौत (बागपत) के रजत, छोटू उर्फ दीप, शिवशक्ति नगर परतापुर के तुषार गर्ग, बिजवाड़ा (बागपत) के अभिनव तोमर, मोदीपुरम के अर्शदीप और सूरजकुंड के हर्षित को बुला लिया। दोनों तरफ से फायरिंग की गई। मनीष और तुषार को पुलिस ने जेल भेज दिया।
मकानों में रहने वाले युवक खुलेआम गुंडई कर रहे
कालोनी के अध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि एफ ब्लाक में 36 मकानों को खाली करने वाले किरायेदारों को नोटिस दिया है। उक्त मकानों में रहने वाले युवक खुलेआम गुंडई कर रहे हैं। कालोनी गेट पर बोर्ड लगा दिया है कि अकेले किसी युवक को कालोनी में किराये पर मकान नहीं दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Meerut: सुशांत सिटी में ताबड़तोड़ फायरिंग, बचाव में गार्डों ने चलाई गोलियां, प्रापर्टी डीलर व रिर्जोट मालिक गिरफ्तार
सीओ सौम्या अस्थाना ने बताया कि फायरिंग करने वाले युवक के शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेजी जा रही है। नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी को दबिश डाल रही है। कालोनी के अंदर की मार्केट दस बजे के बाद खुली तो कार्रवाई होगी। हूटर और साइलेंसर से तेज आवाज निकालने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए दो घंटे कालोनी के गेट पर अभियान चलाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।