Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैनिक को कोबरा ने डसा, थोड़ी देर में होने लगी बोलने व सांस लेने में दिक्कत, मेरठ के मिलिट्री हास्पिटल में ऐसे बची जान

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 03:07 PM (IST)

    Meerut News मेरठ में तैनात एक सैनिक को कोबरा सांप ने डस लिया लेकिन उन्हें समय पर मेरठ के मिलिट्री हास्पिटल पहुंचाया गया। डाक्टरों ने तुरंत एंटी-स्नेक वेनम देकर और वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखकर उनकी जान बचाई। सैनिक को बोलने और सांस लेने में कठिनाई हो रही थी। डा. कर्नल धीरज नाहवार ने बताया कि सर्पदंश के बाद तुरंत अस्पताल पहुंचना जरूरी है।

    Hero Image
    मेरठ के मिलिट्री हास्पिटल में उपचाराधीन सैनिक लोकेश कुमार

    जागरण संवाददाता, मेरठ। भारतीय सेना के एक जवान की जान कोबरा के डसने के बाद भी समय पर इलाज मिलने से बच गई। 32 वर्षीय सैनिक लोकेश कुमार को केवल 40 मिनट में मेरठ मिलिट्री हास्पिटल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों की टीम ने तुरंत एंटी-स्नेक वेनम (एएसवी) देकर और वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखकर सैनिक की जिंदगी बचा ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल लाए जाने के समय सैनिक के हाथ और बाजू में सूजन थी। थोड़ी ही देर में उन्हें बोलने और सांस लेने में कठिनाई होने लगी। स्थिति बिगड़ते देख डाक्टरों ने तुरंत इंट्यूबेशन किया और वेंटिलेटर पर रखा। सिर्फ एक घंटे में उठाए गए यह सभी कदम जीवनरक्षक साबित हुए। दो दिनों के भीतर जवान को वेंटिलेटर से हटा दिया गया और अब वह पूरी तरह स्वस्थ हो रहे है। यह घटना 30 अगस्त की दोपहर 1:45 बजे की है। वह अपनी यूनिट में ही टेलीफोन वायर को लेकर कुछ कार्य कर रहे थे जब सांप अचानक डस कर निकल गया था।  

    सैनिक अस्पताल के वरिष्ठ सलाहकार (मेडिसिन) डा. कर्नल धीरज नाहवार ने बताया कि, कोबरा के डसने के कुछ घंटों में ही श्वसन तंत्र लकवाग्रस्त हो सकता है। ऐसे मामलों में तुरंत अस्पताल पहुंचना ही जीवन बचाने की सबसे बड़ी कुंजी है। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि सर्पदंश के बाद सही और समय पर इलाज ही जिंदगी बचा सकती है।

    इसलिए बढ़ रहे हैं सर्पदंश के मामले

    जानकारों के अनुसार मेरठ और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 24 प्रतिशत ज़हरीले और 76 प्रतिशत गैर-ज़हरीले सांप पाए जाते हैं। पहले सर्पदंश की घटनाएं ग्रामीण और कृषि क्षेत्रों में ही ज्यादा होती थीं, लेकिन अब शहरी और उप-शहरी इलाकों में भी मामले बढ़ रहे हैं।

    इसकी वजह वनों की कटाई, कालोनियों और उद्योगों का विस्तार, जिससे सांपों का प्राकृतिक आवास खत्म हो रहा है। साथ ही इन दिनों बारिश के कारण भी बचे हुए स्थानों पर बिल में रहने वाले सर्प सहित अन्य जीवों को बाहर निकालना पड़ रहा है। ऐसे में अवसर मिलते ही सर्प घरों में पहुंच रहे हैं और छिपाने का स्थान मिलने पर वही रह जाते हैं।

    ऐसे करें जहरीले और गैर-जहरीले सांपों की पहचान

    डाक्टरों के अनुसार गैर-जहरीले : धमान (रैट स्नेक), भारतीय राक पाइथन, भेड़िया सांप, कुकरी सांप। इनके काटने पर घबराएं नहीं, मरीज को शांत रखें और तुरंत अस्पताल ले जाएं।

    जहरीले : कोबरा, करैत और वाइपर का काटना बेहद खतरनाक है और लक्षण तेजी से बढ़ते हैं।

    यह भी पढ़ें- Bijnor: कोबरा से भी खतरनाक सांप ने युवक को डसा, लगाए 32 एंटी वैनम इंजेक्शन और फिर जो हुआ उसे देख परिवार...

    ऐसे पहचानें लक्षण

    कोबरा या करैत : नींद आना, सांस लेने और निगलने में कठिनाई, पलकों का झुकना।

    वाइपर : काटने की जगह पर तेज दर्द, सूजन, मसूड़ों से खून, उल्टी, शाक और किडनी फेलियर।

    यह भी पढ़ें- कृपया ध्यान दें...हर सांप का डसना इमरजेंसी है, पढ़ें यह खबर, आप किसी की जान बचाने में कर सकते हैं मदद

    जीवनरक्षक हैं यह सावधानियां

    किसी भी सर्पदंश पर तुरंत अस्पताल पहुंचें। झाड़-फूंक या जड़ी-बूटी जैसे पारंपरिक उपचार से बचें। कई बार सूखा डंक (ड्राई बाइट) भी होता है, जिसमें जहर नहीं पहुंचता, लेकिन जांच कराना अनिवार्य है। एसवीए थेरेपी ही एकमात्र जीवनरक्षक उपाय है। समय ही जीवन है। ऐसे में यह ध्यान रखना जरूरी है कि 40 मिनट में अस्पताल, एक घंटे में वेंटिलेटर, यही बचाव का सबसे बड़ा माध्यम है।

    comedy show banner
    comedy show banner