Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पुलिस का दिमाग ठीक कर दूंगा', मेरठ में ऐसा क्यों बोले राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी, वीडियो वायरल

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 12:25 PM (IST)

    मेरठ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए शोभित विश्वविद्यालय में बने हेलिपैड तक पहुंचने को लेकर रविवार को राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी की पुलिस से तकरार हो गई। उन्हें दुल्हैड़ा चौकी के पास रोका गया तो वे भड़क गए। बाद में उन्हें दूसरे मार्ग से हेलीपैड तक पहुंचाया गया। अन्य जनप्रतिनिधियों को भी अधिकारियों की गाड़ियों से विश्वविद्यालय गेट तक पहुंचाया गया।

    Hero Image
    मेरठ में पुलिसकर्मी और डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी में होती बहस। वीडियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, मोदीपुरम, (मेरठ)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए शोभित विश्वविद्यालय में बनाए हेलिपैड तक पहुंचने को लेकर रविवार को राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी की पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों से जमकर तकरार हुई, जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी की गाड़ी को रोका 

    राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी की गाड़ी को विश्वविद्यालय की ओर जाने वाले रास्ते पर दुल्हैड़ा चौकी के पास रोका गया तो भड़क गए। उन्होंने कहा "पुलिस का दिमाग ठीक कर दूंगा"। बाद में उन्हें भी प्रशासन ने दूसरे मार्ग से हेलीपैड तक पहुंचाया। राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर दूसरे रास्ते से हेलिपैड जाने के लिए तैयार हो गए। हालांकि प्रोटोकाल के तहत एक कार उनके साथ जाने दी गई।

    इस मामले में राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी ने कहा कि सीएम के आगमन के दौरान मेरी गाड़ी को दुल्हेड़ा चौकी के पास रोका गया। पुलिस को प्रोटोकाल समझाया गया। इसके बाद हेलिपैड स्थल तक गाड़ी से पहुंचा।

    अन्य जनप्रतिनिधि गए अधिकारियों की कार से

    कैंट विधायक अमित अग्रवाल, बिजनौर के रालोद सांसद चंदन चौहान, रालोद विधायक गुलाम मोहम्मद, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन विमल शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनिंदरपाल सिंह, सुनील भराला व संजीव सिक्का भी आए तो उन्हें सीडीओ समेत अन्य तीन की गाड़ियों से विश्वविद्यालय गेट तक पहुंचाया गया। इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया। 

    एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्र ने कहा कि शुरुआत में डा. लक्ष्मीकांत बाजपेई आए, वह अपनी गाड़ी से विश्वविद्यालय गेट पर पहुंचे। मुख्यमंत्री के आने की सूचना के बाद सीएम सुरक्षा अधिकारियों ने बाकी गाड़ियों को हाईवे पर रोकने को कहा। अन्य जनप्रतिधिनियों की गाड़ी को दुल्हेड़ा पुलिस चौकी के पास रोककर उन्हें सम्मान से सीडीओ की गाड़ी से विश्वविद्यालय गेट तक लाया गया।

    यह भी पढ़ें- 'वो और लोग होंगे जो अधिकारियों की कार से अंदर गए, मैं नहीं जाने वाला', पूर्व विधायक संगीत सोम ने मेरठ में क्यों कही यह बात

    कछुआ गति से चले वाहन, लगा जाम

    जागरण संवाददाता, मेरठ : रविवार को दिल्ली-दून हाईवे पर यातायात पुलिस व्यवस्था नहीं बना सकी। मुख्यमंत्री के जाने के बाद पांच किमी लंबा जाम लग गया। शाम के समय झांकी देखने वाले लोगों के वाहन सड़क पर खड़े होने से समस्या हो रही है। एसपी सिटी ने पुलिस बल लगाकर उक्त वाहनों को हटाया। तब जाकर रात आठ बजे यातायात सामान्य हो सका। इसके अलावा बागपत फ्लाईओवर से लेकर आरएएफ कट तक भी जाम के हालत बने रहे।