'वो और लोग होंगे जो अधिकारियों की कार से अंदर गए, मैं नहीं जाने वाला', मेरठ पुलिस से यह क्यों बोले संगीत सोम
Meerut News मेरठ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली-देहरादून हाईवे पर रविवार को कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। इससे पहले शोभित विश्वविद्यालय में उनके लिए बनाए गए हेलिपैड पर पहुंचने को लेकर राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी और पूर्व विधायक संगीत सोम की पुलिस से तकरार हो गई। इसका वीडियो भी वायरल हो गया।

जागरण संवाददाता, मेरठ। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हर-हर महादेव, जय शिवशंकर और भारत माता की जय के गगनभेदी नारों और भगवा लहर के मध्य रविवार को दिल्ली-देहरादून हाईवे पर स्थित दुल्हैड़ा चौकी पर बने मंच से सीएम योगी आदित्यनाथ ने 11 मिनट तक कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। मेरठ आने से पहले उन्होंने गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया और बागपत-मुजफ्फरगर-मेरठ कांवड़ मार्ग का हेलीकाप्टर से निरीक्षण किया।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ के लिए मेरठ के शोभित विश्वविद्यालय में बने हेलिपैड तक पहुंचने को लेकर राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी और पूर्व विधायक संगीत सोम
(Sangeet Som) की पुलिस से तकरार हुई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए शोभित विश्वविद्यालय में बनाए हेलिपैड तक पहुंचने को लेकर राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी और पूर्व विधायक संगीत सोम की पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों से जमकर तकरार हुई, इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। दोनों को विश्वविद्यालय की ओर जाने वाले रास्ते पर दुल्हैड़ा चौकी के पास रोका गया तो वह भड़क गए।
संगीत सोम की एसएसपी से बात कराई गई लेकिन वो नहीं माने। कहा कि "वो और लोग होंगे जो अधिकारियों की कार से अंदर गए, मैं नहीं जाने वाला"।
सोम ने एसपी ट्रैफिक से बैरियर हटवाने को कहा
सोम ने एसपी ट्रैफिक से बैरियर हटवाने को कहा। सोम की कार 10 मिनट तक कांवड़ मार्ग पर खड़ी रहने से जाम बढ़ने लगा। पूर्व विधायक को उन्हीं की कार से दूसरे रास्ते से विश्वविद्यालय गेट तक पहुंचाया गया।
उधर, राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी की गाड़ी को भी रोका गया। डा. बाजपेयी भी पुलिस के व्यवहार पर भड़क गए। राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर दूसरे रास्ते से हेलिपैड जाने के लिए तैयार हो गए। हालांकि प्रोटोकाल के तहत एक कार उनके साथ जाने दी गई।
यह भी पढ़ें- 'पुलिस का दिमाग ठीक कर दूंगा', मेरठ में ऐसा क्यों बोले राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी, वीडियो वायरल
इस प्रकरण में एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्र ने बताया कि शुरुआत में राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत बाजपेई आए थे, वह अपनी गाड़ी से विश्वविद्यालय गेट पर पहुंचे। मुख्यमंत्री के आने की सूचना के बाद सीएम के सुरक्षा अधिकारियों ने बाकी गाड़ियों को हाईवे पर रोकने को कहा था।
अन्य जनप्रतिधिनियों की गाड़ी को दुल्हेड़ा पुलिस चौकी के पास रोककर उन्हें सम्मान के साथ मुख्य विकास अधिकारी की गाड़ी से शोभित विश्वविद्यालय गेट तक लाया गया। पूर्व विधायक संगीत सोम को दूसरे रास्ते से विश्वविद्यालय गेट तक लाया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।