Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    परीक्षा देने तमंचा लेकर पहुंचे बीफार्मा के छात्र को मेरठ पुलि‍स ने क‍िया गिरफ्तार, हथि‍यार लेकर आने का यह बताया कारण

    By Sushil Kumar Edited By: Praveen Vashishtha
    Updated: Tue, 30 Dec 2025 01:29 AM (IST)

    मेरठ के दीवान इंस्टीट्यूट में बीफार्मा की परीक्षा देने आए एक छात्र को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया। छात्र ने बताया कि छात्रों से वर्चस्व को लेकर विव ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतीकात्‍मक फोटो

    जागरण संवाददाता, मेरठ। दीवान इंस्टीट्यूट में परीक्षा देने आए बीफार्मा के छात्र को तमंचा बरामद होने पर गिरफ्तार कर लिया गया। उसका कहना था कि छात्रों से वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था। उसे आशंका थी कि परीक्षा केंद्र में उस पर हमला हो सकता है। पुलिस की चेकिंग के दौरान छात्र ने दीवान कालेज की पार्किंग में खड़ी कार के अंदर तमंचा छिपा दिया था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान तमंचा बरामद कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खरखौदा क्षेत्र निवासी विकास त्यागी फफूंडा रोड स्थित एनके विहार कालेज से बीफार्मा की पढ़ाई कर रहा है। साथ ही उत्तराखंड में एक निजी कंपनी में नौकरी भी करता है। सोमवार को विकास दिल्ली हाईवे स्थित दीवान इंस्टीट्यूट में बीफार्मा की परीक्षा देने आया था।

    इसी बीच कालेज के कुछ छात्रों ने पुलिस को सूचना दी। बताया गया कि विकास तमंचा साथ लेकर आया है। तत्काल ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही विकास ने तमंचा अपनी कार में छिपा दिया। उसकी कार दीवान कालेज की पार्किंग में खड़ी हुई थी। पुलिस ने कार की तलाशी के दौरान तमंचा बरामद कर लिया।

    यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: मकान में लगी भीषण आग, तेज धमाकों के साथ फटे दो सिलिंडर; तीन लोगों की मौत

    एसओ अजय शुक्ला ने बताया कि विकास का कहना था कि कालेज में गुटबाजी के चलते उसकी रंजिश चल रही है। अपनी सुरक्षा के मद्देनजर ही तमंचा लेकर आया था। यह तमंचा उसने कहां से खरीदा है। इसकी भी विस्तार से जानकारी जुटाई जा रही है।

    एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि छात्र को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। छात्र को तमंचा बेचने वाले की भी जानकारी जुटाई जा रही है। इस बाबत दीवान इंस्टीट्यूट के प्रवक्ता यालिश हाशमी से प्रयास के बाद भी बात नहीं हो पायी।