Meerut: पहले टोल फीस थी 115, अब कटेंगे सिर्फ 15, NHAI ने 3000 रुपये वाले वार्षिक पास की प्री-बुकिंग की शुरू
Meerut News मेरठ में NHAI ने 3000 रुपये के वार्षिक टोल पास की प्री बुकिंग शुरू कर दी है जो 15 अगस्त 2025 से सक्रिय होगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आदेशानुसार यह पास राष्ट्रीय राजमार्गों पर निजी वाहनों के लिए मान्य है जिससे टोल शुल्क 115 रुपये से घटकर केवल 15 रुपये प्रति ट्रिप हो जाएगा। इससे दैनिक यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

जागरण संवाददाता, मोदीपुरम (मेरठ)। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने तीन हजार रुपये वाले वार्षिक टोल पास की प्री बुकिंग शुरू कर दी है। मंगलवार रात करीब नौ बजे से यह प्री-बुकिंग राजमार्ग यात्रा एप पर शुरू की गई है। इस बुकिंग के बाद 15 अगस्त 2025 की मध्यरात्रि से यह टोल पास एक्टिवेट हो जाएगा।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले दिनों देश भर के लिए नेशनल हाईवे और नेशनल एक्सप्रेस वे के लिए तीन हजार रुपये वाला वार्षिक टोल पास लागू करने का आदेश जारी किया था। तभी से एनएचएआइ इस प्रक्रिया को अमली जामा पहनाने में जुटा था।
टोल पास 15 अगस्त की मध्यरात्रि से एक्टिवेट
दिल्ली देहरादून हाईवे स्थित सिवाया टोल प्लाजा के वरिष्ठ प्रबंधक अनुज सोम ने बताया कि मंगलवार रात करीब नौ बजे से एनएचएआइ ने देशभर में तीन हजार रुपये वाला टोल पास की प्री बुकिंग शुरू कर दी है। यह टोल पास 15 अगस्त की मध्यरात्रि से एक्टिवेट हो जाएगा।
राजमार्ग यात्रा एप पर हो रही प्री बुकिंग
यह प्री बुकिंग राजमार्ग यात्रा एप पर हो रही है। इस पास के अंतर्गत वाहन के लिए एक साल अथवा 200 ट्रिप लागू होंगी। काशी टोल प्लाजा के मैनेजर अवनीश चौहान का कहना है कि उनके यहां यह टोल पास 15 अगस्त की मध्यरात्रि से लागू होगा।
सिवाया टोल प्लाजा पर निजी वाहन से एक साइड की टोल फीस 115 रुपये कटती थी, मगर तीन हजार रुपये वाला वार्षिक टोल पास बनने के बाद वाहन स्वामी के एक ट्रिप में केवल 15 रुपये ही कटेंगे। इस तरह रोज टोल प्लाजा से गुजरने वाले लोगों को इस नई व्प्यवस्था का फायदा होगा।
सिवाया टोल से प्रतिदिन गुजरते हैं 30 हजार से अधिक निजी वाहन
अकेले सिवाया टोल से प्रतिदिन 30 हजार से अधिक निजी वाहन गुजरते है जबकि मेरठ एक्सप्रेसवे से प्रतिदिन औसतन 32 हजार, करनाल हाईवे स्थित भूनी टोल प्लाजा से 14 हजार, मेरठ-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भैंसा गांव टोल से 12 हजार निजी वाहन गुजरते है। काशी टोल प्लाजा के मैनेजर अवनीश चौहान का कहना है कि शनिवार व रविवार को निजी वाहनों की संख्या 50 हजार के करीब रहती है।
कामकाज के लिए टोल से गुजरने वालों को होगा फायदा
अनुज सोम ने बताया कि नियमनुसार यह वार्षिक टोल पास सिर्फ निजी वाहनों के लिए मान्य है। किसी भी कामर्शियल वाहनों के लिए लागू नही है। जो व्यक्ति कामकाज और नाते-रिश्तेदारों के यहां नेशनल हाईवे अथवा एक्सप्रेस वे का इस्तेमाल करते हैं, उनको इसका फायदा होगा।
झगड़ा और सिफारिशों में आएगी कमी
अनुज सोम का मानना है कि जिन निजी गाड़ियों पर फास्टैग नहीं है और वह टोल प्लाजा गुजने के लिए सिफारिश अथवा अपनी दबंगई दिखाते हैं, इस तरह के कृत्य में भी कमी आएगी। उम्मीद जताई कि कम कीमत में अधिक यात्रा सफल होने के लिए अधिकांश लोग नई व्यवस्था वार्षिक टोल पास बनवाने के लिए जागरूक होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।