Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नमो भारत ट्रेन के कोच लाक होने से मेरठ साउथ स्टेशन पर फंस गए यात्री, हंगामा और फि‍र...

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 06:00 AM (IST)

    Meerut News मेरठ साउथ स्टेशन पर नमो भारत ट्रेन के कोच लॉक होने से यात्रियों को परेशानी हुई। तकनीकी खराबी के कारण यात्री 15 मिनट तक फंसे रहे जिसके बाद तकनीकी टीम ने उन्हें बाहर निकाला। यात्रियों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और समस्या के स्थायी समाधान की मांग की।

    Hero Image
    नमो भारत ट्रेन में फंसे यात्री, किया हंगामा (प्रतीकात्‍मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, मेरठ। नमो भारत ट्रेन के कोच लाक होने के कारण यात्री मेरठ साउथ स्टेशन पर करीब 15 मिनट तक फंसे रहे। तकनीकी खराबी दूर करने के बाद यात्रियों को निकाला गया। लापरवाही को लेकर यात्रियों ने ट्रेन के अंदर व बाहर हंगामा किया। 10 अगस्त को इसी स्टेशन पर 15 से अधिक यात्री लिफ्ट में फंस गए थे। कुछ की हालत भी बिगड़ गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार शाम सात बजे मेरठ साउथ (भूड़बराल) स्टेशन पहुंचने पर दिल्ली से आई नमो भारत ट्रेन के कोच में आटोलाक लग गया। इस कारण सभी कोच बंद रहे और कोई भी दरवाजा नहीं खुल सका। इस ट्रेन में सभी दरवाजे एक साथ खुलते और बंद होते हैं। हालांकि यात्रियों के लिए यह सुविधा रहती है कि जब यात्री निकलते हैं तो वे बटन दबाते हैं। बटन दबाने पर ही दरवाजे खुलते हैं। 

    यात्रियों ने बटन दबाकर दरवाजे खोलने का प्रयास किया लेकिन दरवाजे नहीं खुले। इस पर ट्रेन के आपरेटर (ड्राइवर) ने तकनीकी सहायता के लिए फोन किया। 15 मिनट में तकनीकी टीम ने कमियों को दुरुस्त किया और दरवाजे खोलकर यात्रियों को निकाला।

    यात्री राजेश ने सवाल उठाया कि जब प्रतिदिन डिपो में तकनीकी समस्या को जांच पड़ताल करने के बाद ट्रेन रवाना की जाती है तो फिर आटो लाक क्यों हुआ। कुछ यात्रियों ने हंगामा करते हुए कहा कि आए दिन कोई न कोई समस्या इस ट्रेन में आती है और यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती है। इसका स्थायी समाधान होना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- शताब्दीनगर स्टेशन से 30 सितंबर को नमो भारत ट्रेन व मेरठ मेट्रो को हरी झंडी दिखा सकते हैं PM, रैली स्थल को भी मंथन

    एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स का कहना है कि शुक्रवार शाम करीब 6:35 बजे एक नमो भारत ट्रेन के गेट मेरठ साउथ स्टेशन पहुंचने पर, कुछ तकनीकी ख़ामी के चलते आटो-मॉड में नहीं खुले। मैन्युअल तरीके से ट्रेन के गेट खोलकर सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया, जिसमें तकरीबन दस मिनट का समय लगा। इस ट्रेन सेट को जांच के लिए वापस भेज दिया गया है। ट्रेन आपरेशंस सामान्य चल रहा है।