Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शताब्दीनगर स्टेशन से 30 सितंबर को नमो भारत ट्रेन व मेरठ मेट्रो को हरी झंडी दिखा सकते हैं PM, रैली स्थल को भी मंथन

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 07:00 AM (IST)

    Meerut News प्रधानमंत्री 30 सितंबर को मेरठ में नमो भारत ट्रेन और मेट्रो को हरी झंडी दिखा सकते हैं। शताब्दीनगर स्टेशन से ट्रेनों को रवाना करने की योजना है। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं जिसके लिए स्थान का चयन किया जा रहा है। अधिकारियों ने विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया है।

    Hero Image
    नमो भारत के शताब्दीनगर स्टेशन के पास रैली स्थल के लिए भूमि का निरीक्षण करते अधिकारी।

    जागरण संवाददाता, मेरठ।  बहुप्रतीक्षित नमो भारत ट्रेन और मेरठ मेट्रो को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 सितंबर को हरी झंडी दिखा सकते हैं। लगभग तय माना जा रहा है कि दैनिक जागरण चौराहा स्थित शताब्दीनगर स्टेशन से दोनों ट्रेनों को रवाना करेंगे। शुभारंभ के बाद प्रधानमंत्री जनसभा भी कर सकते हैं इसलिए स्थल के चयन पर अभी मंथन जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माना जा रहा है कि स्टेशन के पास स्थित निजी खाली पड़ी जमीन पर जनसभा होगी। एडीजी भानु भास्कर,डीआइजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी विजय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन कुमार ताडा ने विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया।

    इसमें पहला विकल्प शताब्दीनगर स्टेशन के पास खाली पड़ी जगह को रखा गया और दूसरा विकल्प अध्ययन पब्लिक स्कूल के पास खाली जगह को रखा गया। इन दोनों स्थलों समेत कुछ अन्य स्थलों की जानकारी शासन को भेजी जाएगी। जिस स्थल के लिए शासन से स्वीकृति मिलेगी वहां पर जनसभा की तैयारी शुरू कर दी जाएगी। प्रधानमंत्री शुभारंभ के दौरान यात्रियों व महिला आपरेटरों (ड्राइवरों) से बातचीत भी कर सकते हैं।

    एक लाख रहेंगे लोग, रैली स्थल पर ही बनेगा हेलीपैड

    जो स्थल रैली के लिए निर्धारित किया जाएगा वहीं पर हेलीपैड भी बनाया जाएगा। वहां से पहले शुभारंभ के लिए जाएंगे फिर रैली में पहुंचेंगे। रैली में लगभग एक लाख लोगों के एकत्र होने की संभावना है। इसी संख्या को देखते हुए स्थल का चयन होना है।

    मेरठ आ सकते हैं मुख्यमंत्री 

    प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की समीक्षा के अंतर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ आ सकते हैं। वह कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण और अधिकारियों के साथ तैयारी की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री पहले ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के उद्घाटन में सम्मिलित होंगे उसके बाद मेरठ आएंगे। हालांकि तैयारी समीक्षा के लिए आने से संबंधित मुख्यमंत्री के आगमन की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है।