Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पूजा तुम कहां हो, मैं तुम्हें 17 साल से ढूंढ रहा हूं,' अरुण ने नमो भारत कॉरिडोर के पिलर पर यह लिख दिया और फिर...

    Updated: Wed, 24 Sep 2025 12:54 PM (IST)

    Meerut News मेरठ में नमो भारत कॉरिडोर के खंभे पर एक संदेश वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है कि पूजा तुम कहां हो 17 साल से ढूंढ रहा हूं। कथित तौर पर बिजनौर के अरुण कुमार नामक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका को ढूंढते को यह संदेश लिखा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    नमो भारत कारिडोर के पिलर पर लिखी पंक्तियां l वीडियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, मेरठ। एक समय नोट पर लिखा 'सोनम गुप्ता बेवफा है' बहुत वायरल हुआ था, अब नंबर 'पूजा तुम कहां हो, मैं तुम्हें 17 साल से ढूंढ रहा हूं,' का लगता है। बिजनौर निवासी किसी अरुण का लिखा नमो भारत ट्रेन कॉरिडोर के पिलर पर लिखा यह संदेश वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    नमो भारत ट्रेन कारिडोर के खंभों को लोग कभी भी गंदा कर देते हैं। जिन खंभों के नंबर अब दुकान या मकान के पता में शामिल हो गए हैं, उन पर अब कोई पोस्टर चिपका देता है तो कोई कुछ संदेश लिख देता है। इस समय एक संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। चर्चा का विषय बना है नमो भारत के खंभे पर लिखा...पूजा तुम कहां हो, मैं तुम्हें 17 साल से ढूंढ रहा हूं। आपका अरुण कुमार बिजनौर।

    खंभा नंबर 10471आर पर लिखे इस संदेश से माना जा रहा है कि अरुण अपनी प्रेमिका पूजा को ढूंढता हुआ बिजनौर से मेरठ पहुंचा और उसने खंभे पर अपना संदेश लाल रंग से लिख दिया। यह संदेश वायरल होने के बाद एनसीआरटीसी और परतापुर पुलिस को मामले की जानकारी हुई।

    पुलिस ने संदेश को पुताई कराकर मिटाया

    पुलिस और एनसीआरटीसी के प्रतिनिधि ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले खंभे पर लिखे संदेश को पुताई कराकर मिटाया किया। इंस्पेक्टर परतापुर सतवीर अत्री ने बताया कि यह संदेश किसने लिखा है। सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। अभी तक पता नहीं चल पाया कि यह कौन लिखकर चला गया है।

    यह भी पढ़ें- दोनों की कभी नहीं हुई मुलाकात, इंस्टाग्राम पर युवक से हुई दोस्‍ती में आई दरार तो कि‍शोरी ने फांसी लगाकर दे दी जान

    जिस तरह से संदेश लिखा था, उससे लगता है कि लिखने वाला व्यक्ति ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है। पूरे मामले की विस्तार से जांच कराई जा रही है। गौरतलब है कुछ समय पहले गाजियाबाद से मेरठ तक लोगों ने प्रचार वाले पोस्टर चिपका दिए थे, जिसे अभियान चलाकर हटाया गया। हालांकि अभी भी कुछ खंभों पर पोस्टर चिपके हुए हैं।