Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut: लूट का विरोध करने पर मुजफ्फरनगर के कारोबारी की बेरहमी से हत्या, ड्राईवर साथी संग गिरफ्तार

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 06:09 PM (IST)

    Meerut News मेरठ के सरधना में मुजफ्फरनगर के कारोबारी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। उसका शव कांवड़ नहर पटरी पर एक कार में मिला। चालक को मौके से हिरासत में लेकर पुलिस ने उसके साथी को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया। साढ़े सात लाख की नकदी और आभूषण लूट के विरोध पर इस वारदात को अंजाम दिया गया।

    Hero Image
    कार के अंदर चाकू से गोदकर युवक की बेरहमी से हत्या (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, मेरठ। सरधना में गंगनहर की पटरी पर सवाला झाल के पास मुजफ्फरनगर के कारोबारी की चालक ने ही साथी के संग मिलकर नृशंस हत्या की। साढ़े सात लाख की नकदी और लाखों कीमत के आभूषण लूट का कारोबारी ने विरोध किया था। चालक को मौके से हिरासत में लेकर उसके साथी को गिरफ्तार कर 14 घंटे में पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। आलाकत्ल बरामदगी के दौरान पुलिस की पिस्टल छीनकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को उपचार कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाने की बचन सिंह कालोनी निवासी अंशुल उर्फ शुभम सिंघल सीमेंट की ट्रेडिंग और मुजफ्फरनगर के एक कैंटीन की भी ठेकेदारी करते थे। अंशुल का सीमेंट के कारोबार को लेकर गाजियाबाद आना जाना रहता था। पिछले छह माह से अंशुल शाहपुर थाने के सीमली गांव निवासी सावन कुमार की कार बुकिंग कर ले जाते थे।

    कार मोहित की है, जिस पर सावन कुमार चालक है। सावन ने शाहपुर थाने के मीरापुर गांव निवासी साथी सनोज उर्फ काला के साथ मिलकर अंशुल के साथ लूटपाट का प्लान बनाया। सावन को पता था कि अंशुल हर बार सीमेंट के एक हजार बोरे की पेमेंट करने गाजियाबाद जाते हैं। सावन कुमार ने सनोज के साथ मिलकर प्लानिंग की। तय हुआ कि सवाला झाल के करीब मिल जाना।

    सावन कार को रोक देंगा। तय प्लानिंग के तहत ही सनोज बाइक से सवाला झाल पर पहुंचा। सावन ने उसे देखते ही पेशाब करने के लिए कार को साइड में रोक दिया। सावन कुमार पेशाब करने लगा। इसी बीच बाइक सवार सनोज ने अंशुल से नकदी लुटने की कोशिश की। विरोध करने पर सनोज ने अंशुल को चाकू मार दिया। उसके बाद भी अंशुल ने सनोज को पकड़ लिया। सनोज को घिरा देखकर सावन ने भी अंशुल पर हमला कर दिया। दोनों ने चाकुओं से अनगिनत वार कर हत्या कर दी। उसके बाद साढ़े सात लाख की नकदी और तीन सोने की अंगुठी, एक सोने की चेन और मोबाइल लूट कर फरार हो गए।

    आसपास के लोगों ने कार को खड़ी देखकर ही पुलिस को मामले की जानकारी दी थी। तब पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सावन को दबोच लिया था। पूछताछ में पहले सावन ने गुमराह किया। पुलिस के सख्ती करने पर उसने घटना करना कबूल कर लिया। सावन के बाद पुलिस ने सनोज को पकड़ा। उसके बाद दोनों को कब्जे में लेकर गंगनहर की पटरी से आलाकत्ल चाकू बरामद करने के लिए ले गए, वहां पर दोनों ने पुलिस की पिस्टल छीनकर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग पैर में गोली लगने से दोनों घायल हो गए। उनके कब्जे से लूटी हुई नकदी और आभूषण बरामद कर लिए।