Meerut News : पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर गिरफ्तार, कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा करने का आरोप
Meerut News मेरठ के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के पिता और पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर को परीक्षितगढ़ पुलिस ने कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। एक व्यक्ति ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी देहात डा़ राकेश मिश्रा ने बताया कि मुखिया गुर्जर जमीन कब्जा करने के मामले में वांछित थे।

जागरण संवाददाता, मवाना (मेरठ)। परीक्षितगढ़ के किठौर स्टैंड पर कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा करने और मुस्लिम समाज के लोगों को हत्या की धमकी देने के आरोप में सपा नेता मुखिया गुर्जर को गिरफ्तार किया गया। मुखिया गुर्जर पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उनके बेटे कुलविंद्र सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं। कुलविंद्र ने ही अपने एक्स एकाउंट से मुखिया गुर्जर की गिरफ्तारी की जानकारी दी।
यह है मामला
परीक्षितगढ़ निवासी इरशाद पुत्र मुस्ताक ने छह जून को परीक्षितगढ़ थाने में सपा नेता मुखिया गुर्जर और उनके पांच साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि परीक्षितगढ़ के किठौर बस स्टैंड के समीप खसरा नंबर 1468 कब्रिस्तान की 510 वर्ग मीटर जमीन पर मुखिया गुर्जर और साथियों ने मिट्टी डालकर कब्जा शुरू कर दिया। 22 मई को मुस्लिम समाज के लोगों ने मिट्टी डालने का विरोध किया तो आरोप है कि मुखिया गुर्जर ने उन्हें हत्या और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी थी। मुखिया गुर्जर से लोगों ने जान का खतरा बताया था। सीओ शिवप्रताप सिंह ने बताया कि दिल्ली हाईवे स्थित सकौती से मुखिया गुर्जर को गिरफ्तार कर परीक्षितगढ़ थाने लाया गया।
मुखिया गुर्जर को कोर्ट में पेश करते समय सीओ अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस लगाई गई। मुखिया गुर्जर के काफी समर्थक एकत्र हो गए थे। बेटे कुलविंद्र सिंह ने बताया कि 26 अगस्त को गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की जयंती पर गुर्जर गौरव यात्रा निकालने की पुलिस ने अनुमति नहीं दी। उल्टे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया।
अदालत ने दी जमानत
उधर, परीक्षितगढ़ थाने लाकर मुखिया गुर्जर का मेडिकल कराया गया। इसके बाद कोर्ट में पेश किया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नाहिद सुल्ताना की अदालत ने जमानत दे दी।
यह भी पढ़ें- Meerut News : मुखिया गुर्जर पर चार जिलों में दर्ज हैं 14 मुकदमे, बोले- हमारा दम घोटने का किया जा रहा प्रयास
बिल्डर सहित पांच पर 33 लाख हड़पने का मुकदमा दर्ज
जागरण संवाददाता, मेरठ। नौचंदी थानाक्षेत्र की जयदेवी नगर निवासी मोहिनी चौहान पत्नी नरेंद्र चौहान ने एसएसपी को दी तहरीर में बताया कि पिंकी इन्फ्राटेक एलएलपी कंपनी द्वारा मवाना रोड पर जेपी रेजीडेंसी के नाम से आवासीय कालोनी विकसित की जा रही है। कंपनी में कार्यरत योगेश के माध्यम से पीड़िता ने जेपी रेजीडेंसी एक्सटेंशन में दो प्लाट डी-21 व डी-22 बुक कराए थे। दोनों प्लाटों की रकम 33.52 लाख रुपये जमा कर दी थी।
बाकी रकम कंपनी द्वारा मेडा से अप्रूवल आने पर रजिस्ट्री के समय अदा करने को कहा गया था। करीब डेढ़ वर्ष पहले कंपनी से फोन आया कि मेडा से अप्रूवल आ गया है, बाकी रकम जमा करके रजिस्ट्री करा लो। पीड़िता ने कंपनी पार्टनर अनुराग, मैनेजर अतुल कौशिक, अतुल मंडलोई, दीपक व योगेश से रजिस्ट्री कराने के लिए संपर्क किया तो इन्होंने तकनीकी कमी के कारण रजिस्ट्री नहीं होने की बात कही। तब से यह लोग रजिस्ट्री कराने के लिए तैयार नहीं है। आरोप है कि उक्त लोगों ने बदनीयती से उनके प्लाट मेडा में बंधक करा दिए है। रजिस्ट्री के लिए कहने पर मारपीट पर उतारू हो जाते है। थाना प्रभारी अनूप सिंह का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।