Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां-बेटे मिट्टी के तेल से भरी बोतल और माचिस लेकर पहुंचे, मेरठ कमिश्नर आफिस के गेट पर उड़ेल लिया अपने ऊपर तेल

    Updated: Tue, 23 Sep 2025 05:14 PM (IST)

    Meerut News मेरठ की प्रीत विहार कालोनी में कालोनी में फैक्ट्रियों और गोदामों से भारी वाहनों के आवागमन से दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पिछले साल एक बच्ची की मौत के बाद से ही परिवार हाइट गेज की मांग कर रहा है ताकि भारी वाहनों का प्रवेश रोका जा सके। मंगलवार को मांग पूरी न होने पर रोष जताते हुए मां-बेटे ने कमिश्नर कार्यालय पर आत्मदाह का प्रयास किया।

    Hero Image
    मां-बेटे ने कमिश्नर आफिस के गेट पर उड़ेल लिया अपने ऊपर तेल

    जागरण संवाददाता, मेरठ। गढ़ रोड स्थित प्रीत विहार कालोनी में गली के मोड पर हाइट गेज लगाने की मांग को लेकर मंगलवार को मां और बेटे ने कमिश्नर कार्यालय के गेट पर पहुंचकर अपने ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेलकर आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस ने उनको जैसे तैसे करके रोका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालोनी में फैक्ट्री और कई गोदाम संचालित होते हैं। उनके ट्रकों के आवागमन से कालोनी में दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पिछले साल तीन अगस्त को युवक की डेढ़ साल की भतीजी की दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। पीड़ित परिवार और कॉलोनी के लोग तभी से हाइट गेज लगाने की मांग कर रहे हैं।

    गढ़ रोड स्थित प्रीत विहार कालोनी के लोगों का आरोप है कि कालोनी में कई फैक्ट्रियां और गोदाम संचालित होते हैं। उनके भारी ट्रक और अन्य वाहन यहां दिन-रात आते हैं। ऐसे ही वाहन की चपेट में जाकर पिछले साल तीन अगस्त को डेढ़ साल की बच्ची की मृत्यु हो गई थी।

    मृतक के चाचा विक्रम तभी से कालोनी में गली के मोड पर हाइट गेज लगाकर भारी वाहनों को प्रतिबंधित करने की मांग कर रहे हैं। पिछले एक साल में कई बार कमिश्नर से मिलकर यह मांग कर चुके हैं। पिछले बृहस्पतिवार को भी कालोनी के लोग कमिश्नर से मिले थे। कमिश्नर ने नगर आयुक्त से फोन पर बात करके हाइट गेज लगाने का निर्देश दिया था।

    हाइट गेज न लगने से निराश विक्रम और उसकी मां शकुंतला देवी मंगलवार को हाथों में मिट्टी के तेल से भरी बोतल और माचिस लेकर कमिश्नर कार्यालय के गेट पर पहुंचे और दोनों ने अचानक अपने ऊपर तेल डालकर आग लगाने का प्रयास किया।

    वहां तैनात पुलिस बल जैसे तैसे पकड़ा और आग लगने से रोका। इस दौरान विक्रम ने चिल्ला चिल्लाकर नगर निगम अफसरों पर आरोप लगाया की बड़े लोगों के दबाव में आकर नगर निगम हाइट गेज नहीं लग रहा जिससे अन्य लोगों की जान भी खतरे में है। पुलिस ने नौचंदी थाना पुलिस को बुलाकर दोनों को सौंप दिया।

    यह भी पढ़ें- पेट्रोल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा कर्मचारी, आत्मदाह की दी धमकी, आगरा से सहारनपुर आने पर भी समस्या नहीं हुई दूर

    एक साल पहले भी विक्रम ने किया था आत्मदाह का प्रयास

    3 अगस्त 2024 को विक्रम की डेढ़ साल की भतीजी की घर के सामने ही सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। घटना के बाद तीसरे दिन ही विक्रम ने कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास किया था। 13 महीने बाद भी उसकी मांग पूरी नहीं हो सकी है। इसी कारण उसने मंगलवार को फिर से यह कोशिश की। इस बार उसके साथ उसकी मां भी थी।

    जांच रिपोर्ट कहती है लगना चाहिए हाइट गेज

    कमिश्नर ने इस मामले में मजिस्ट्रेट और सीओ की समिति गठित करके मौके पर भेज कर जांच कराई थी। समिति की जांच रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा गया है कि कॉलोनी में हाइट गेज की जरूरत है।

    नगर निगम तत्काल लगाए हाइट गेज

    कमिश्नर ह्रषिकेश भास्कर यशोद ने बताया कि प्रीत विहार कालोनी में गली के मोड पर हाइट गेज लगाने का निर्णय लिया जा चुका है। नगर निगम को यह कार्य करना है जिसके लिए नगर आयुक्त को आदेश दिया जा चुका है। बताया गया है कि वहां फैक्ट्री और गोदाम संचालित करने वाले और अन्य लोग इसका विरोध कर रहे हैं। आज नगर आयुक्त को पत्र भेजकर तत्काल हाइट गेज लगाने का आदेश दिया गया है। यदि कोई विरोध करता है तो उन्हें सख्ती करके रोका जाए।