Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    19 की उम्र में शादी, 43वें साल में बालीवुड में कदम, प्रेरक है मोनिका कोहली की कहानी, अब मिली धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 04:23 PM (IST)

    Meerut News मेरठ की मोनिका कोहली ने साबित किया है कि सपनों की कोई उम्र नहीं होती। 19 साल की उम्र में उनकी शादी हुई। इसके बाद उन्होंने 43 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रखा। धर्मा प्रोडक्शन की आने वाली फिल्म सन्नी संस्कारी की तुलसी कुमारी में भी वह जल्द ही नजर आएंगी।

    Hero Image
    फिल्म 'सन्नी संस्कारी की तुलसी कुमारी" के पोस्टर में मोनिका कोहली (बाएं) इंसेट में मोनिका कोहली

    प्रदीप द्विवेदी, जागरण, मेरठ। सपनों की कोई उम्र नहीं होती...यह बात मोनिका कोहली ने सच कर दिखाई है। 19 साल की उम्र में शादी, परिवार और जिम्मेदारियों के बीच अपने अरमानों को दबा देने वाली मोनिका ने 43 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रखा और आज 61 की उम्र में सैकड़ों विज्ञापनों, सीरियल और फिल्मों में अपनी पहचान बना चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मा प्रोडक्शन की वरुण धवन-जान्हवी कपूर स्टारर आने वाली फिल्म 'सन्नी संस्कारी की तुलसी कुमारी" में मोनिका बड़े परदे पर नजर आएंगी। उनका फिल्मी सफर उन सभी के लिए प्रेरक है जो यह सोचते हैं कि शादी के बाद बच्चे और पोते-पोतियों तथा सास-ससुर की जिम्मेदारियों से ही समय नहीं निकल पाता तो फिर कम उम्र में देखे गए अपने सपने को कैसे पूरा करें। अधिकांश लोग सपना तोड़ देते हैं। मोनिका का भी सपना फिल्मी दुनिया का था लेकिन परिवार तैयार नहीं हुआ। 16-17 साल की उम्र में जब यह बताया कि वह माडलिंग करना चाहती हैं तो रूढ़िवादी परिवार ने कुछ अलग की तैयारी शुरू कर दी। उन्हें ग्रेजुएशन की पढ़ाई तक नहीं करने दी और 19 साल में ही शादी करा दी गई।

    पारिवारिक मूल्यों को संजोते हुए समय के साथ वह परिवार और पति की कंपनी के कार्यों में व्यस्त हो गईं। समय बीतता गया, लेकिन किसी को सपने के बारे में बताया नहीं। जिस सपने को उन्होंने ससुराल क्या अपने पति तक को नहीं बताया था उस पर एक दिन उनके पति राकेश कोहली ने यूं ही बातचीत में पूछ लिया।

    मोनिका, तुम परिवार और कंपनी के लिए समय दे रही हो अच्छा कर रही हो। वैसे तुम्हारा अपना कोई ऐसा खास सपना नहीं था जिसे कभी पूरा करने की सोची हो।...बस फिर क्या था मानो सपनों को पंख मिल गए हों। भले ही यह बात उनसे 43 साल की उम्र में पूछी गई थी लेकिन सपने कभी मरते नहीं। नम आंखों से सब कुछ बता दिया। पति ने साथ देने का वादा किया और फिर क्या था। उनका सफर शुरू हो गया।

    दिल्ली में श्यामक डावर की कोचिंग में नृत्य के लिए प्रवेश लिया। कुछ ही समय बीता था कि एक शोरूम में कपड़े खरीदने पहुंची थीं। अब यहीं उनकी किस्मत भी टकराई। एक अनजान व्यक्ति ने पूछ लिया आप माडलिंग करेंगी। फिर परिचय हुआ। सउदी अरब, ईरान आदि देशों के लिए काफ्तान ड्रेस बनाने वाली कंपनी ने उनसे उसके प्रचार के लिए चुना। वह तमाम कम उम्र की लड़कियों में अकेली थीं। यहीं से उन्हें अनुभव हुआ कि उम्र बस एक संख्या होती है।

    समय ने साथ दिया विभिन्न बहुराष्ट्रीय विज्ञापन कंपनियों के होर्डिंग पर उनका ही चेहरा दिखाई देने लगा। टीवी में विज्ञापन आने लगे। स्टार प्लस के मां सीरियल से अभिनय की यात्रा शुरू हुई जो अब फिल्मों तक पहुंच चुकी है। धर्मा प्रोडक्शन की शशांक खेतान द्वारा निर्देशित फिल्म 'सन्नी संस्कारी की तुलसी कुमारी' दो अक्टूबर को रिलीज होगी। इसमें वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, रोहित सर्राफ और अक्षय ओबेराय प्रमुख भूमिका में हैं।

    यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले की बबीता राणा ने 44 साल की उम्र में पाई सरकारी नौकरी, दो बच्चों की मां ने नहीं मानी हार

    इसमें मोनिका कोहली ने अक्षय व रोहित के मां की भूमिका निभाई है। वह टेबिल टेनिस के प्रमुख निर्यातक व स्टैग इंटरनेशनल कंपनी के प्रबंध निदेशक राकेश कोहली की पत्नी हैं।