मेरठ में झमाझम बरसात ने गर्मी से दी राहत, जलभराव ने बढ़ाई परेशानी, कई क्षेत्रों में बिजली गुल
Meerut News मेरठ में बुधवार तड़के से ही जोरदार बरसात जारी है। इसके कारण शहर के अनेक क्षेत्रों में नाले उफन गए हैं। कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई है। इससे लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। शहर में जलभराव की समस्या का का समाधान न होने से लोगों में रोष है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। बुधवार सुबह से ही जोरदार वर्षा शुरू हो गई। इससे गर्मी से लोगों को राहत मिली, लेकिन नालों में उफान से पानी सड़कों पर आ गया। जिससे लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। दोपहर में बरसात कुछ कम हुई है, लेकिन सड़कों पर भरा पानी लोगों को परेशान कर रहा है।
बरसात के दौरान मेरठ-दिल्ली रोड पर कई मुहल्लों और कालोनियों में जलभराव हो गया है। दिल्ली रोड पर भी कई जगह डेढ़ से दो फीट तक पानी भर गया है। दिल्ली चुंगी, घंटाघर से रेलवे रोड और छतरी पीर से जली कोठी की तरफ सड़क पर पानी भरा है।
नाला उफान पर होने के कारण जिला महिला चिकित्सालय के सामने बरसात का पानी जमा होने से रोगियों और तीमारदारों को बहुत परेशानी हो रही है। नई बस्ती, साबुन गोदाम, चंद्रलोक, शिवपुरम स्पोर्ट्स कापलेक्स, माधवपुरम, गुप्ता कालोनी और टीपी नगर आदि क्षेत्रों के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। देहली गेट थाना के सामने बरसात का पानी भर गया है। बच्चा पार्क नाला, मोहनपूरी नाला, ओडियन नाले भी उफान पर हैं। खैरनगर में जलभराव से दुकानदार और राहगीर दोनों परेशान हैं।
यह भी पढ़ें- दो-दो फीट पानी में चले मेरठ के DM, राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत बाजपेई ने जलभराव को लेकर जताई थी नाराजगी
बरसात से शहर की सफाई व्यवस्था भी चरमरा गई है। समय से नगर निगम की कूड़ा गाड़ियां भी नहीं निकल पाई तो सड़कों पर झाड़ू भी नहीं लगी। कांवड़ शिविरों के आसपास और अन्य जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।