मेरठ में जीरोमाइल पर छात्रा को सिटी बस ने कुचला, मौत, हादसे का वीडियो बनाना युवक को पड़ा भारी
Accident in Meerut मेरठ के लालकुर्ती क्षेत्र में जीरोमाइल पर एक सिटी बस ने बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका दौराला की रहने वाली थी और अपनी बहन के साथ कालेज जा रही थी। घटना के बाद भीड़ ने बस चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

जागरण संवाददाता, मेरठ। लालकुर्ती के जीरोमाइल पर बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा को सिटी बस ने कुचल दिया। छात्रा की मौके पर मौत हो गई। भीड़ ने चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। घटना के बाद स्वजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव मर्चरी भेज दिया।
दौराला के रहने वाले इंद्रपाल की दो बेटी मनीषा पाल उर्फ मन्नू और श्रुति घर से कालेज जा रही थी। दौराला से दोनों बहन आटो में सवार होकर जीरोमाइल पर पहुंची थीं। आटो से उतरते समय श्रुति किराया देने लगी। इसी बीच मनीषा सड़क किनारे खड़ी हो गई। तभी सिटी बस ने मनीषा पाल को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
भीड़ ने चालक अरविंद निवासी काजीपुर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। घटना के बाद स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। लोगों का आरोप है कि सिटी बस के चालक बड़ी लापरवाही से गाडी चलाते हैं। उनकी वजह से ही हादसा हुआ है। घटना के बाद परिवार के लोग थाने पर ही गमजदा हो गए। सीओ नवीना शुक्ला ने बताया कि चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। सिटी बस को कब्जे में ले लिया गया।
पुलिस ने वीडियो बनाते युवक को पकड़ा
लाल कुर्ती थाना क्षेत्र के जीरो माइल चौराहे पर बस से कुचलकर छात्रा की मौत के बाद मौके पर वीडियो बना रहे एक युवक को पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें- Meerut: आर्मी पब्लिक स्कूल की वैन व ट्रक की टक्कर, बच्ची की मौत, छह छात्राएं घायल, सभी बालिकाएं फौजी परिवारों से
घर से हजारों की नगदी व आभूषण चोरी, ग्रामीणों ने किया फायर
मेरठ (मवाना)। फलावदा थाना क्षेत्र के गांव गुडम्ब में गुरुवार देर रात चोरों ने हरीश पुत्र कलीराम गुर्जर के मकान में घुसकर सूटकेस उठाकर ले गए और उसमें रखे 10 हजार रुपये की नगदी और सोने चांदी के आभूषण निकाल कर सूटकेस गांव के बाहर खेत में फेंककर फरार हो गए। जाग होने पर ग्रामीणों ने चोरों की तलाश में जंगल खंगाला, लेकिन सुराग मिला। इस दौरान ग्रामीणों ने फायर भी किया। सुबह सूचना मिलने पर दारोगा राम प्रकाश गांव पहुंचे और पीड़ित नसे मामले में जानकारी ली। पीड़ित ने थाने पर चोरी की तहरीर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।