Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut: आर्मी पब्लिक स्कूल की वैन व ट्रक की टक्कर, बच्ची की मौत, छह छात्राएं घायल, सभी बालिकाएं फौजी परिवारों से

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 12:55 PM (IST)

    Accident in Meerut मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में सरधना रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। गत्ते से भरे ट्रक ने बच्चों को स्कूल ले जा रही मारुति वैन को टक्कर मार दी जिसमें कक्षा पांच की छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई और 6 छात्राओं के घायल होने की सूचना है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    Hero Image
    स्कूल की मारुति वैन और ट्रक की टक्कर, बच्ची की मौत

    जागरण संवाददाता, मोदीपुरम (मेरठ)। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में सरधना रोड स्थित नगलाताशी कट के सामने गुरुवार को दिन निकलते ही भीषण सड़क हादसा हो गया। घरों से बच्चों को आर्मी पब्लिक स्कूल ले जा रही मारुति वैन में गत्ते से भरे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 6 छात्राएं घायल हो गईं, जबकि 10 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। मौके पर मची चीख-पुकार देखकर कई राहगीरों की आंखें नम हो गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसा होते ही मारुति वैन और ट्रक चालक मौके से फरार हो गए। मौके पर जाम लग गया। राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले गई। सूचना पर बच्चों के स्वजन भी अस्पताल पहुंच गए, उसके बाद वह अपने घायलों को आर्मी अस्पताल अपने साथ ले गए। वहीं पुलिस ने मृत बच्ची के शव को मर्चरी पहुंचा दिया।

    बुलंदशहर निवासी शाहनवाज चला रहा था वैन

    कंकरखेड़ा थाना इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि मारुति वैन का माडल 2014 है, जो पेट्रोल सीएनजी की है। इस वैन को बुलंदशहर निवासी शाहनवाज चला रहा था। गुरुवार सुबह करीब 6:45 बजे बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए उनके घरों से वैन में बैठा कर ला रहा था।

    उन्होंने बताया कि नगलाताशी डिवाइडर रोड से वैन जैसे ही सरधना रोड पर पहुंची, तभी गुलफाम कंकरखेड़ा की ओर से आने वाले वाहनों को नहीं देख पाया।

    इसी बीच कंकरखेड़ा की ओर से सरधना की तरफ जा रहा गत्ते से भरे ट्रक की टक्कर मारुति वैन में हो गई। टक्कर लगते ही ट्रेन में मौजूद बच्चों में चीख पुकार मच गई। मौका पाकर मारुति वैन और ट्रक का चालक मौके से भाग गए। हादसे के बाद जाम लग गया और राहगीरो के भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को पहले अस्पताल पहुंचा। 

    हादसे में गंभीर रूप से घायल कक्षा पांच की छात्रा 10 वर्षीय आर्या सिरोही पुत्री अमित कुमार निवासी गणपति विहार गली तीन कंकरखेड़ा की मौत हो गई। सूचना के बाद घायल बच्चों के स्वजन अस्पताल पहुंचे और उनको आर्मी हास्पिटल ले गए। इंस्पेक्टर ने बताया कि बच्ची के शव को मर्चरी पहुंचा दिया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दोनों गाड़ी पुलिस के कब्जे में हैं।

    घायलों के नाम

    घायल छात्राओं में अंशिका 15 वर्ष, नंदिनी सिंह 14 वर्ष, प्रज्ञा सिंह 14 वर्ष, अनन्या 16 वर्ष, इशिका 12 वर्ष, ओजस्वी 13 वर्ष शामिल हैं।