Meerut News: 'मैं मरने जा रहा हूं...', कहकर रस्सी साथ ले गया था ग्रामीण, 22 घंटे बाद पेड़ पर लटका मिला शव
Meerut News मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के गांव में पारिवारिक कलह के बाद एक ग्रामीण ने खेत में पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्वजन को सुबह उसका शव मिला। वहीं मवाना में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में पंखे से लटका मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, जागरण, किठौर (मेरठ)। स्वजन से झगड़ा होने के बाद ग्रामीण मरने की बात कहकर रस्सी लेकर घर से निकल गया। इसके बाद ग्रामीण ने गांव से एक किमी दूर खेत में खड़े शीशम के पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर जान दे दी।
स्वजन ने गांव में एलान कराने के बाद ग्रामीण को रातभर तलाश किया, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। 22 घंटे बाद गांव के ही एक किसान के खेत में पेड़ पर फंदे से ग्रामीण का शव लटका मिलने से परिवार में कोहराम मच गया।
किठौर थाना क्षेत्र के गांव भटीपुरा निवासी 48 वर्षीय वीरेंद्र सिंह उर्फ बिल्लू परिवार के साथ रहता था। बड़ा भाई अरविंद अविवाहित है और अपने हिस्से की पूरी जमीन बेचने के बाद वीरेंद्र के पास ही रहता है। अरविंद का खर्च भी वीरेंद्र ही उठा रहा था।
स्वजन के साथ हुआ विवाद
रविवार दोपहर में वीरेंद्र का स्वजन के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद शाम चार बजे वीरेंद्र घर से रस्सी लेकर मरने की बात कहते हुए निकल गया। बड़े भाई अरविंद ने गांव में एलान भी कराया कि जिस किसी को भी वीरेंद्र मिले, वह उसे अपने घर ले जाए। रातभर तलाश करने के बाद जब उसका पता नहीं चला तो अरविंद ने गुमशुदगी दर्ज कराई।
सोमवार दोपहर दो बजे गांव के एक व्यक्ति ने वीरेंद्र का शव सोहनवीर सिंह के खेत में शीशम के पेड़ पर लटका देखा। सूचना मिलते ही स्वजन और थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वीरेंद्र की मौत से बड़े भाई अरविंद, मां सत्यवती, पत्नी कुसुम, 15 वर्षीय बेटे उदित का रो-रोकर बुरा हाल है।
कमरे में लटका मिला महिला का शव
जागरण संवाददाता, मवाना (मेरठ) : मवाना नगर के मुहल्ला हीरालाल में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार को मौत हो गई। मुहल्ला हीरालाल निवासी सलमान की 26 वर्षीय पत्नी शबनम का शव सोमवार को घर पर कमरे में पंखे पर दुपट्टे से लटका मिला। सूचना पर गांव गाजीपुर से मृतका के स्वजन भी पहुंचे और हत्या का आरोप लगा हंगामा खड़ा कर दिया।
सूचना पर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्र मयफोर्स मौके पर पहुंचे और स्वजन को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया। शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूचना पर सीओ संजय जायसवाल भी पहुंच गए और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इंचौली थाना क्षेत्र के गांव गाजीपुर निवासी शबनम की शादी लाकडाउन में सलमान के साथ हुई थी। उसकी शादी को लगभग पांच वर्ष हो चुके हैं। उसकी दो पुत्रियां हैं। मृतका का पति सलमान धोबी का काम करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।