Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut : NHAI ठेकेदार सुभाष त्यागी के घर आयकर टीम ने किया पांच दिन तक सर्वे, दस्तावेज, गहने और नकदी ले गई

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 05:27 PM (IST)

    Meerut News मेरठ के पल्लवपुरम में ठेकेदार सुभाष त्यागी के घर पर आयकर विभाग की टीम पांच दिनों तक रुकी। रविवार शाम को टीम गहने और नकदी लेकर रवाना हुई। जांच के दौरान घर में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक रही। सुभाष त्यागी की कृष्णा कंस्ट्रक्शन कंपनी एनएचएआइ के प्रोजेक्ट पर काम करती है। टीम कंपनी से जुड़े दस्तावेज भी ले गई।

    Hero Image
    ठेकेदार सुभाष त्यागी के घर आयकर टीम ने किया पांच दिन तक सर्वे (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, मोदीपुरम (मेरठ)। पल्लवपुरम क्षेत्र में रुड़की रोड स्थित गोल्डन एवेन्यू फेज-थर्ड कालोनी में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के ठेकेदार सुभाष त्यागी के घर पर पांच दिन तक सर्वे करने के बाद आयकर विभाग की टीम वापस लौट गई।

    बताया जाता है कि टीम अपने साथ भारी भरकम गहने और नकदी भी ले गई है। कुछ दस्तावेज भी टीम ले गई है। जब तक टीम ठेकेदार के घर पर रही, किसी भी बाहरी व्यक्ति को घर में आने और घर के अंदर से किसी को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई। टीम के जाने के बाद नाते-रिश्तेदारों ने उनसे बात कर हाल जाना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोल्डन एवेन्यू फेज-थर्ड मकान संख्या-71 में रहने वाले सुभाष त्यागी की कृष्णा कंस्ट्रक्शन कंपनी एनएचएआइ से बड़े प्रोजेक्ट पर काम करती है। गोल्डन एवेन्यू के अलावा सुभाष की शहर में अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर भी संपत्ति है। गत बुधवार को सुबह आयकर विभाग की टीम ने उनके घर पर पहुंचकर सर्वे किया शुरू किया था। इस दौरान तमाम रिकार्ड की जांच की गई।

    सुभाष त्यागी ने बताया कि आयकर टीम रविवार शाम को उनके घर से रवाना हो गई। बताया जाता है कि आयकर टीम भारी भरकम गहने और नकदी भी अपने साथ ले गई है। हालांकि, सुभाष त्यागी ने नकदी और गहनों की इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी। बताया जाता है कि टीम घर और दफ्तर से उनकी कंपनी से जुड़े दस्तावेज भी अपने साथ ले गई है। टीम के जाने के बाद सुभाष के नाते-रिश्तेदार, दोस्त और पड़ोसियों ने उनका हाल जाना।