Hema Malini in Meerut : मेरठ पहुंचीं हेमा मालिनी, फूलों की वर्षा के बीच फैंस ने किया स्वागत, देखें फोटो
Hema Malini in Meerut प्रख्यात बालीवुड अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी ने मेरठ में जैना ज्वेलर्स के नए शोरूम का उद्घाटन किया। प्रशंसकों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान फूलों की वर्षा की गई। उनके आगमन से पूर्व ही सेंट्रल मार्केट में भीड़ लगनी शुरू हो गई थी।

जागरण संवाददाता, मेरठ। मशहूर बालीवुड अभिनेत्री और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने सेंट्रल मार्केट स्थित जैना ज्वेलर्स के नए शोरूम का दीप जलाकर उद्घाटन किया। इस दौरान ड्रीम गर्ल की एक झलक पाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। प्रशंसकों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। फूलों की वर्षा की गई। पहले नवरात्र पर पंडितों ने 51 दीपों से गणेश आरती की। इस नजारे को ड्रोन के जरिये कैमरे में कैद किया गया।
सोमवार को उद्घाटन के बाद हेमा मालिनी ने शोरूम में सजी लेटेस्ट व डिजाइनर ज्वेलरी को देखा और कलेक्शन को भी सराहा।

जैना ज्वेलर्स के प्रबंध निदेशक अंकुर जैन ने बताया कि 100 साल पूरे होने पर जैना ज्वेलर्स ने नवरात्र में अपने तीसरे शोरूम का शुभारंभ किया है। 
छात्रा ने स्वयं बनाया चित्र हेमा मालिनी को किया भेंट
प्रबंध निदेशक अतुल जैन, रोहित जैन, स्कोर जैन, वरुण जैन और वर्धमान जैन भी उपस्थित रहे। इस दौरान चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में बीकाम की छात्रा ऋषिता ने स्वयं का बनाया हेमा मालिनी का चित्र भी उन्हें भेट किया। ।
यह भी पढ़ें- मेरठ में बोले अक्षय कुमार- Jolly LLB 3 में नहीं है कानपुर व मेरठ की लड़ाई, सौरभ शुक्ला ने याद दिलाई यहां की नानखताई
हेमा मालिनी पहले भी आ चुकी हैं मेरठ
जागरण संवाददाता, मेरठ। हेमा मालिनी पहले भी कई बार शहर में आ चुकी हैं। पिछले वर्ष ही मेरठ महोत्सव के दौरान उनका आगमन हुआ था। उन्होंने गंगा अवतरण पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि दक्षिण के सिनेमा में अच्छा काम हो रहा है। इसीलिए वहां की फिल्में नाम कमा रही हैं। यह प्रतिस्पर्धा है। इसी के साथ कहा था कि गंगा और यमुना दोनों नदियां प्रदूषित हैं। सरकार पूरी निष्ठा से प्रयास कर रही है, लेकिन अभियान से जनता के जुड़ने पर ही पूर्ण सफाई संभव होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।