Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut: हस्तिनापुर-चांदपुर मार्ग पर बाढ़ का पानी आने से कटान शुरू, बिजनौर आने-जाने वाले वाहनों को रोका

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 02:57 PM (IST)

    Meerut News मेरठ में गंगा का जलस्तर बढ़ने से खादर क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात हैं। हस्तिनापुर-चांदपुर स्टेट हाईवे पानी के दबाव से क्षतिग्रस्त हो रहा है जिससे आवागमन बंद कर दिया गया है। दर्जनों गांवों के संपर्क मार्ग पानी में डूब गए हैं जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। हरिद्वार और बिजनौर बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण जलस्तर में और वृद्धि होने की आशंका है।

    Hero Image
    हस्तिनापुर चांदपुर मार्ग पर कटान होने पर जायजा लेने पहुंचे एडीएम वित्त एवं राजस्व, एसडीएम व सिंचाई विभाग के अधिकारी

    संवाद सूत्र‚ जागरण, संवाद सहयोगी, हस्तिनापुर (मेरठ)। गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से खादर क्षेत्र में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए है। पानी के दबाव में हस्तिनापुर-चांदपुर स्टेट हाईवे क्षतिग्रस्त होने लगा है। गंगा का जलस्तर बढ़ते ही पानी के दबाव से एक बार फिर से हस्तिनापुर-चांदपुर मार्ग पर कटान शुरू हो गया है। एहतियात के तौर पर आवागमन को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खादर क्षेत्र के दर्जनों गांवों के संपर्क मार्गों पर पानी आ गया है। उधर, बुधवार दोपहर एक बजे हरिद्वार से तीन लाख नौ हजार क्यूसेक व बिजनौर बैराज से तीन लाख 28 हजार क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज हो रहा है।

    हस्तिनापुर-चांदपुर मार्ग पर कटान शुरू होने पर एडीएम वित्त एवं राजस्व सूर्यकांत त्रिपाठी, एसडीएम संतोष कुमार सिंह व सिंचाई विभाग के अधिकारी स्थिति का जायजा मौके पर पहुंचे।

    मंगलवार को सुबह से ही खादर क्षेत्र में जलस्तर का बढ़ना शुरु हो गया था। जिससे मंगलवार की दोपहर के समय सिरजेपुर के समीप से अस्थायी तटबंध टूट गया था।

    जिससे तेजी से पानी निकलना शुरू हो गया और खेतों में फैलना शुरु हो गया। रात्रि में गंगा का जल पूरे खादर क्षेत्र में आ गया। फतेहपुर प्रेम‚, चामरोद‚, रठौरा कलां‚, सिरजेपुर‚, हंसापुर परसापुर,‚ भीकुंड,‚ किशनपुर‚, हादीपुर गांवडी समेत दर्जनों गांवों के संपर्क मार्गों पर पानी दो-दो फीट पानी आ गया। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी आ रही है।

    जैसे ही पानी भीकुंड गांव की ओर बढा और गंगा पुल की अप्रोच रोड से टकराना शुरु किया तो पानी ने सडक पर कटान शुरू कर दिया और कई स्थानों से कटान शुरु कर दिया। भीकुंड गांव में अप्रोच रोड पर जबरदस्त कटान किया और मार्ग काट दिया। जिससे आवागमन पूर्ण रूप से बंद हो गया। वहीं बिजनौर आने-जाने वाले वाहनों को भी चांदपुर थाने की पांडव चौकी से पहले ही रोका जा रहा है।

    गंगा के साथ मालन और सोनाली नदी ने बिगाड़े हालात

    मंगलवार को हरिद्वार बैराज से नदी में 1.55 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा था। हरिद्वार के बाद मालन व सोलानी नदी गंगा नदी में मिलती है और नदी के जलस्तर में बढोत्तरी हो जाती है। मंगलवार को बिजनौर बैराज से नदी का जलस्तर 2.33 लाख क्यूसेक डिस्चार्ज चल रहा था।

    यह भी पढ़ें- Bijnor: मालन नदी का रपटा टूटा, गांवों में घुसा पानी, खतरे के निशान के ऊपर गंगा, हरिद्वार मार्ग अब भी बंद

    बिजनौर बैराज के अवर अभियंता घनश्याम सिंह के अनुसार बुधवार प्रात: हरिद्वार से नदी का जलस्तर 2.54 लाख क्यूसेक डिस्चार्ज चल रहा है। जिससे लगता है कि बुधवार की सांय तक बिजनोर बैराज से नदी के जलस्तर में अभी और बढोत्तरी संभव है।