Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News : कपड़ा व्यापारी का ऐलानिया कत्ल, गोली मारकर मौत के घाट उतारा, ग्रामीणों ने लगाया जाम

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 11:58 AM (IST)

    Meerut News मेरठ के परीक्षितगढ़ में एक कपड़ा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे और गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। एसडीएम के आश्वासन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    परीक्षितगढ़ क्षेत्र के दबथला-सिंगपुर मार्ग पर शव रखकर जाम लगाते लोग। जागरण

    जागरण संवाददाता, मवाना (मेरठ)।  परीक्षितगढ़ क्षेत्र में गांव रहदरा के कपड़ा व्यापारी का दिनदहाड़े ऐलानिया कत्ल कर दिया गया। हत्यारोपितों ने डेढ़ माह पहले कत्ल करने की धमकी दी थी। रविवार सुबह व्यापारी कपड़ा बेचने जा रहा था।

    रास्ते में रोककर उसके सिर व सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई। विरोध में ग्रामीणों व स्वजन ने हंगामा करते हुए काफी देर तक शव नहीं उठने दिया। हत्यारोपितों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग की। चार घंटे की जद्दोजहद के बाद एसडीएम ने पांच लाख की आर्थिक मदद व मृतक की पत्नी को नगर पंचायत में नौकरी का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षितगढ़ के गांव रहदरा निवासी सतवीर प्रजापति का बड़ा बेटा अनुज कपड़े की फेरी लगाता था। रविवार सुबह करीब आठ बजे अनुज बाइक पर कपड़े लेकर बेचने गया था। जब वह दबथला- सिंगपुर मार्ग पर पहुंचा तो पहले से घात लगाए बैठे लोगों ने उसे रोक लिया और सिर व सीने में गोली मार दी। अनुज की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर स्वजन व ग्रामीण पहुंच गए।

    एसओ संजय द्विवेदी को शव नहीं उठाने दिया। डीएम और एसएसपी को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। एसपी क्राइम अवनीश कुमार कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों का समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। दोपहर करीब एक बजे एसडीएम संतोष कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख व अन्य मदों से भी आर्थिक मदद व पत्नी को नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। सतवीर का दूसरा बेटा आदेश है।

    मृतक के स्वजन ने बताया कि ढाई माह पूर्व पंकज उर्फ बाबी से अनुज और रवीश का विवाद हो गया था। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी थी। दोनों पक्ष समझौते के लिए थाने पर आए। किसी बात पर पंकज से उनकी मारपीट हो गई थी। उसने अनुज को कत्ल करने की धमकी दी थी। अनुज के पिता ने पंकज उर्फ बाबी व उसके साथियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।